Faridabad की बेटी ने अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने जिले नाम रोशन करके, ये साबित कर दिया है कि बेटियां सच मे किसी से कम नहीं है। दरअसल शहर की रहने वालीं संजना सूद ने अभी हाल ही में गोवा में चल रहे नैशनल गेम्स में महिला स्कीट शूटिंग इवेंट में राजस्थान की माहेश्वरी चौहान को हराकर गोल्ड मेडल जीता है। उनकी इस जीत से न सिर्फ उनके परिवार में बल्कि शहर में भी खुशी का माहौल है।
बता दें कि गोल्ड मेडल जीतने के लिए संजना ने 60 में से 56 अंक अर्जित किए है, जबकि माहेश्वरी चौहान के 60 में से 55 अंक थे। वैसे माहेश्वरी का यह राष्ट्रीय रिकॉर्ड था, जिसे संजना ने तोड़ा है। इसी के साथ बता दें कि इससे पहले संजना ने कोरिया में हुई एशियन शूटिंग चैंपियनशिप की टीम प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक और जर्मनी में हुई शूटिंग वर्ल्ड की टीम प्रतिस्पर्धा में कांस्य पदक जीता था।