हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

0
819
 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

जो लोग सीवर लाइन के जाम होने से तंग है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) जल्द ही शहर की कुछ सीवर लाइनों को साफ़ करने वाला है। इसके लिए HSVP ने निजी कंपनी को काम सौपा है, अब उम्मीद है कि कंपनी इसी हफ़्ते से काम शुरु कर देगी। जिसके बाद से आने वाले 2 महीनों में शहर की सीवर लाइन साफ़ हो जाएगी और जनता को गंदे पानी से निजात मिल जाएगा।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

बता दें कि इसके लिए HSVP ने निविदा जारी कर दी है, वैसे विभाग ने इस काम के लिए 2 करोड़ रुपए का बजट निर्धारित किया है। इसी के साथ बता दें कि विभाग पहले चरण में 7 सेक्टरों की सीवर लाइन साफ़ कराएगा, इन 7 सेक्टरों में सेक्टर 56, 2, 61, 62, 64 और 65 शामिल है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि फिलहाल HSVP ग्रेटर फरीदाबाद के करीब 30 सेक्टरों की देखरेख कर रहा है। क्योंकि जो सेक्टर विकसित होते है, उनकी देख रेख HSVP करता है। फिर सेक्टरों के विकसित होने के बाद विभाग उन सेक्टरों को नगर निगम को सौप देता है। जिसके बाद उनके साफ़ सफ़ाई की जिम्मेदारी निगम की होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here