Faridabad के सूरजकुंड मेले में इस कलाकार की कलाकारी जनता को आ रही है खूब पसंद, यहां जानें क्या है स्टॉल नंबर

0
607
 Faridabad के सूरजकुंड मेले में इस कलाकार की कलाकारी जनता को आ रही है खूब पसंद, यहां जानें क्या है स्टॉल नंबर

फरीदाबाद के फैमस सूरजकुंड दिवाली मेले को शुरू हुए 5 दिन हो चुके है, पर मेले की रौनक अब भी फीकी है। मेले में पहले की तरह पर्यटक नहीं आ रहे है। लेकिन काफ़ी कम पर्यटक आने के बाद भी मेले की इस स्टॉल पर रौनक छाई हुई है। क्योंकि इस स्टॉल के कलाकार की कलाकारी लोगों को काफी पसंद आ रही है।

Faridabad के सूरजकुंड मेले में इस कलाकार की कलाकारी जनता को आ रही है खूब पसंद, यहां जानें क्या है स्टॉल नंबर

बता दें कि यह कलाकार सहारनपुर से आए है, इनका नाम रहमान है और इनके स्टॉल का नंबर 944 है। रहमान अपनी कारीगरी से लकड़ी से बच्चों के खिलौनें, सजावटी सामान, लकड़ी की दीवार घड़ी, लकड़ी का शीशा फ्रेम, अलग-अलग डिजाइन की कूट बॉक्स, लकड़ी की ट्रे और लड़की का अन्य सामान बनाते है। उनका यह सामना बच्चों और बड़ों को खूब पसंद आ रहा है, जिस वज़ह से उनकी स्टॉल पर भीड़ लगी रहती है।

Faridabad के सूरजकुंड मेले में इस कलाकार की कलाकारी जनता को आ रही है खूब पसंद, यहां जानें क्या है स्टॉल नंबर

रहमान से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि,”वह पिछले बीस सालों से इस काम को कर रहे हैं। इन लकड़ी के खिलौनों की भारतीय बाजार में खूब मांग है। आज यह हमारे व्यवसाय संचालन के लिए एक आकर्षक गंतव्य बन गया है। भारतीय खिलौना निर्माता यह सुनिश्चित करते हैं कि डिजाइन से लेकर पैकेजिंग तक उत्पादन प्रक्रिया का हर चरण देश के भीतर ही संचालित होता है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here