24 करोड़ की लागत से बनेगी Faridabad के इस इलाक़े की सड़क, नाबार्ड ने दी मंजूरी

0
655
 24 करोड़ की लागत से बनेगी Faridabad के इस इलाक़े की सड़क, नाबार्ड ने दी मंजूरी

शहर के जो लोग सीकरी-धौज की टूटी हुई सड़क0 से परेशान है ये ख़बर उनके लिए बेहद ही ज्यादा खास है। क्योंकि पूरे 10 साल बाद यह सड़क एक बार फ़िर से दुरुस्त होने वाली है, इसके लिए नाबार्ड ने पूरे 24 करोड रुपए की मंजूरी दे दी है।

24 करोड़ की लागत से बनेगी Faridabad के इस इलाक़े की सड़क, नाबार्ड ने दी मंजूरी

एक तरफ़ जहां नाबार्ड ने मंजूरी दी है, वही दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग (PWD) के अधिकारीयों ने कार्य की गति को और तेज कर दिया है। ताकि जल्द से जल्द काम को पूरा किया जा सके। वैसे इस सड़क के बन जाने के बाद से सीकरी, नंगला जोगियान, मोहला, हरफला, भनकपुर, सिकरौना, फिरोजपुर कलां, फतेहपुर तगा, टिकरी खेड़ा और धौज के हजारों लोगों को काफी राहत मिलेगी। क्योंकि फिलहाल उन्हें टूटी हुई सड़क पर सफर करना पड़ता है, जोकि बेहद ही खतरनाक होता है।

24 करोड़ की लागत से बनेगी Faridabad के इस इलाक़े की सड़क, नाबार्ड ने दी मंजूरी

बता दें कि यह सीकरी-धौज वाली सड़क सोहना-धौज-बललभगढ, और बल्लभगढ़ -वाया सरमथला-सोहना के रूट को जोड़ती है। इसी के साथ बता दें कि इस सड़क के निर्माण के लिए यहां के लोग पिछले 5 सालों से PWD के अधिकारियो और जनप्रतिनिधियों से सड़क बनाने की मांग कर रहे थे।‌ लेकीन अब जाकर उनकी मांग को पूरा किया जा रहा है।

इसकी और जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता ने बताया है कि,”सड़क को 24 करोड़ रुपये की लागत से बनाने की स्वीकृति नाबार्ड से मिल चुकी है। सड़क बनाने के लिए विस्तृत प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करके उच्च अधिकारियों को भेज रहे हैं। इस योजना को जल्द मंजूरी मिल जाएगी और टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here