जंगल सफारी के शौकीन लोगो के लिए ये खबर बड़े ही अच्छी है, अब से आप लोगो को जंगल सफारी के मजे लेने के लिए किसी दूसरे राज्य या देश में नहीं जाना पड़ेगा। क्योंकि बहुत जल्द आप लोगों को Faridabad के पड़ोसी शहर गुरुग्राम में जंगल सफारी मिलने वाला है। दरअसल बीते बुधवार को प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने हथिनी कुंड बैराज पर वॉटर स्पोर्ट्स और अटल थीम पार्क के उद्घाटन के दौरान यह घोषणा की है कि, सरकार गुरुग्राम में 10 हज़ार एकड़ में जंगल सफारी बनाएगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है।
वैसे इस सफारी के बन जाने के बाद से एक तरफ़ जहां लोगों को घूमने के लिए पर्यटक स्थल मिलेगा, वहीं दूसरी ओर रोज़गार के भी नए रास्ते खुलेंगे। क्योंकि देश विदेश के यात्री घूमने फिरने में ज्यादा रुचि लेते है।
बता दें कि, इस जंगल सफारी में आपको सभी प्रकार के भारतीय जानवर और पक्षी के साथ विदेशी जानवर और पक्षी भी देखने को मिलेंगे। इस जंगल सफारी के बनने के बाद से गुरुग्राम और नूह जिले के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही अरावली की पहाड़ियों को भी संरक्षित होने में मदद मिलेगी।
जानकारी के लिए बता दें कि इस उद्घाटन समारोह में मुख्यमंत्री खट्टर के साथ पर्यटक मंत्री कुंवरपाल गुज्जर सहित अन्य लोग मौजूद रहे।