पाबंदी लगने के बाद भी फरीदाबाद की जनता ने किया खुलेआम ये काम, यहां जानें पूरी ख़बर

0
450
 पाबंदी लगने के बाद भी फरीदाबाद की जनता ने किया खुलेआम ये काम, यहां जानें पूरी ख़बर

अभी हाल ही में शहरवासियो ने बड़े ही धूम धाम से दिवाली का त्यौहार मनाया है। लेकिन शहरवासियो ने पाबंदी होने के बाद भी खुलेआम खूब पटाखे जलाए है, जिस वजह से शहर की हवा और ज्यादा खराब हो गई है। एक तरफ़ जहां जनता पटाखे जलाने से बाज नहीं आई, वही दूसरी ओर दुकानदार भी पटाखे बेचने से बाज नहीं आए। उन्होंने भी खूब चोरी छुपे खूब पटाखे बेचे। लेकिन दुकानदार इन पटाखों को ज्यादा देर तक बेच नहीं पाई, क्योंकि पुलिस ने
दीपावली की रात शहर में अलग-अलग जगहों से छह ऐसे दुकानदारों को गिरफ्तार किया है जो चोरी छिपे पटाखे बेच रहे थे।

पाबंदी लगने के बाद भी फरीदाबाद की जनता ने किया खुलेआम ये काम, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें कि पुलिस ने इन दुकानदारों से 165 किलो पटाखे बरामद किए है। इन 165 किलो पटाखों में से 27 किलो पटाखे डबुआ कॉलोनी में फास्ट फूड की दुकान की आड़ में पटाखे बेच रहे गोविंद से, 20 किलो पटाखे सेक्टर-31 थाना क्षेत्र स्थित मेवला महाराजपुर गली नंबर-दो में एक दुकानदार से, 43 किलो पटाखे सारन थाना क्षेत्र के पर्वतीया कॉलोनी स्थित एक बर्तन की दुकान में पवन से, 15 किलो पटाखे मुजेसर स्थित संजय कॉलोनी में विशाल से, 9 किलो पटाखे शिव एंकलेव पार्ट-दो में रमेश से, और 51 किलोग्राम पटाखे इस्माइल पुर निवासी दीपक से बरामद किए है।

पाबंदी लगने के बाद भी फरीदाबाद की जनता ने किया खुलेआम ये काम, यहां जानें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि क्राइम ब्रांच DLF की टीम ने आरोपियों से पटाखे बरामद करके उन्हें मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here