भैया दूज का त्यौहार मनाने के लिए जो महिलाएं रोडवेज का प्रयोग करके अपने भाई के घर जाती है, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि उनकी सुविधा को ध्यान में रखते हुए रोडवेज ने एक कदम उठाया है, अपने इस कदम के चलते रोडवेज अलीगढ़ और आगरा रूट के लिए 30 अतिरिक्त बसे चलाएगा। ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो।
बता दें कि यात्रियों को ये बसे मंगलवार की सुबह से मिलना शुरू हो जाएगी। इसी के साथ बता दें कि रोडवेज की इन बसों में यात्रा के दौरान 50 साल से अधिक बुजुर्ग महिला और 55 साल के बुजुर्ग से आधा किराया लिया जाएगा।
इसकी और जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज फरीदाबाद डिपो के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,”अलीगढ़ और आगरा रूट पर यात्रियों की संख्या काफी अधिक रहती है। इसी कारण हमेशा ही इन दोनों रूटों पर बसों को अधिक से अधिक बसें चलाने की योजना बनाई जाती है। इसी कारण मंगलवार और बुधवार को अलीगढ़ एवं आगरा रूट पर बसों की संख्या अधिक रहेगी।”
जानकारी के लिए बता दें कि फरीदाबाद डिपो के पास बल्लभगढ़ से आगरा के लिए 7, मथुरा के लिए 5, और बल्लभगढ़ से अलीगढ़ के लिए 10 परमिट है।