Faridabad के बढ़ते हुए पॉल्यूशन की असली जिम्मेदार है जनता, यहां जानें कैसे

0
589
 Faridabad के बढ़ते हुए पॉल्यूशन की असली जिम्मेदार है जनता, यहां जानें कैसे

आए दिन Faridabad शहर का एयर पॉल्यूशन बढ़ता जा रहा है, शहर का यह पॉल्यूशन कई पाबंदियां लगने के बाद भी कम नहीं हो रहा है। क्योंकि जनता इन पाबंदियों का अच्छे से पालन नहीं कर रहीं है। दरअसल बढ़ते हुए एयर पॉल्यूशन को देखते हुए सरकार ने पराली जलाने पर रोक लगाई हुई है। लेकिन रोक लगाने के बाद भी किसान मान नहीं रहे है, वह अब भी पराली जला रहे है, जिस वज़ह से एयर पॉल्यूशन और भी ज्यादा बढ़ रहा है।

Faridabad के बढ़ते हुए पॉल्यूशन की असली जिम्मेदार है जनता, यहां जानें कैसे

वहीं दूसरी ओर ग्रैप 4 के नियम भी लागू किए गए है, जिसमे कंस्ट्रक्शन के काम, खुदाई, बोरिंग, ड्रिलिंग, स्ट्रक्चरल कंस्ट्रक्शन, वेल्डिंग से जुड़े काम, तोड़ फोड़ की गतिविधि, प्रोजेक्ट साइट से बाहर निर्माण सामग्री उतारने- चढ़ाने, ओपन ट्रिच सिस्टम के जरिए सीवर लाइन, पानी लाइन, ड्रेनेज काम, BS-3 पेट्रोल और BS-4 डीजल के वाहनों के उपयोग पर रोक लगाई हुई है।

Faridabad के बढ़ते हुए पॉल्यूशन की असली जिम्मेदार है जनता, यहां जानें कैसे

लेकिन जनता इन नियमों का पालन करने की बजाए इनकी अच्छे से धज्जियां उड़ा रही है। वह खुले में निर्माण सामग्री भी उतरवा रही है, कंस्ट्रक्शन भी करवा रही है और कूड़ा भी जला रही है। इतना ही नहीं पूरे देश में बैन होने के बाद भी पटाखे जलाए गए है।

जानकारी के लिए बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी 2024 तक पटाखो की खरीददारी और जलाने पर पूरी तरह से रोक लगा दी है। SC ने यह फ़ैसला देश के बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर लिया है।‌

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here