Faridabad के सेक्टरों के बाद अब गांव को भी स्मार्ट बनाया जा रहा है। ताकि लोगो को गांव में ही सारी सुविधाए मिल सके। दरअसल इन दिनों तिगांव विधानसभा क्षेत्र के चांदपुर गांव को स्मार्ट बनाया जा रहा है। अब तक यहां पर कई सारे विकास कार्य कराए जा चुके है।
जैसे की गांव के सरकारी स्कूलों में स्मार्ट टॉयलेट बनवाना, गांव के प्रवेश द्वार पर I LOVE CHANDPUR का रात के समय में लाइट से जगमगाने वाला बोर्ड लगवाना। गांव में रोड़वेज और सिटी बसों के लिए बस स्टैंड बनवाना, सुलभ शौचालय बनवाना, गांव के चौक, चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाना और शहीदों की याद में शहीद स्मारक बनवाया।
बता दें कि यह गांव जिलें का पहला ऐसा गांव है, जहां पर यह सारी सुविधाए है। इसी के साथ बता दें कि गांव में 2 सालों से कोई सरकार नहीं थी जिस वज़ह से गांव का विकास नहीं हो पाया था। लेकिन जब से साल 2020 में छोटी सरकार बनी है, जभी से ही गांव में विकास का कार्य बड़ी ही गति से हो रहा है।
गांव के इस विकास पर वहा के सरपंच सुरजपाल का कहना है कि,”जबसे छोटी सरकार बनी है, जभी से ही गांव में कई सारे विकास कार्य हुए है। जिस वज़ह से गांव वालो को काफी फायदा हुआ है। उनकी सुविधा के लिए ही गांव में बस स्टैंड बनवाए गए है, ताकि गांव के लोग बिना किसी दिक्कत के तिगांव और बल्लभगढ़ जा सके। साथ ही चौक, चौराहों पर स्ट्रीट लाइट लगवाई गई है, ताकि रात के अंधेरे में किसी भी तरह की घटना घटित न हो।”