Faridabad के इन दो पार्कों में जल्द लगेंगी LED लाइटे, नगर निगम ने तैयार की योजना

0
646
 Faridabad के इन दो पार्कों में जल्द लगेंगी LED लाइटे, नगर निगम ने तैयार की योजना

Faridabad नगर निगम इन दिनों शहर के हर एक पार्क के अंधकार को दूर करने में लगा हुआ है। ताकि जनता रात के समय में भी पार्कों का इस्तेमाल कर सके। फिलहाल निगम बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी के छठ मैया पार्क और अग्रसेन पार्क में LED लाइटे लगाने वाला है। इसके लिए निगम ने योजना भी तैयार कर ली है, अब निगम अपनी इस योजना के तहत इन दोनों पार्कों में 50 खभे लगाएगा ताकि उन पर LED लाइटे लग सके।

Faridabad के इन दो पार्कों में जल्द लगेंगी LED लाइटे, नगर निगम ने तैयार की योजना

निगम अपने इस पूरे काम पर क़रीब 9.50 लाख रुपए खर्च करेगा। वैसे निगम के इस काम से वहा रहने वाले लोगों को काफ़ी फ़ायदा मिलेगा। क्योंकि वह रात के समय में भी इन पार्कों में टहल सकेंगे।

Faridabad के इन दो पार्कों में जल्द लगेंगी LED लाइटे, नगर निगम ने तैयार की योजना

जानकारी के लिए बता दें कि इन दोनों पार्को में पहले से ही लाइटे मौजूद है, लेकिन उन लाइटों की रोशनी कम है। जिस वज़ह से पार्कों में लाइट जलने के बाद भी अंधेरा सा छाया हुआ रहता है। ऐसे में इस अंधेरे का फायदा उठाकर यहां पर शराबी जमा हो जाते है। जोकि वहा रहने वाले लोगों के लिए काफ़ी खतरनाक है। इसलिए निगम ने यहां पर लाइट लगाने का फैसला किया है।

इसकी और जानकारी देते हुए फरीदाबाद नगर निगम बल्लभगढ़ की जूनियर इंजीनियर रितु बंसल ने बताया कि,”छठ मैया पार्क और अग्रसेन पार्क में 50 नए खंबे और एलईडी 66 लगाने के लिए टेंडर लगा दिया गया है। जल्द ही काम शुरू किया जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here