हरियाणा का ये परिवार है अफसरों की खान, यहां जानें आखिर कौन सा है ये परिवार

0
866
 हरियाणा का ये परिवार है अफसरों की खान, यहां जानें आखिर कौन सा है ये परिवार

देश में एक तरफ जहां अफसर बनने के लिए कठिन परिश्रम करके दिन रात एक करनी होती हैं। फिर भी परिवार में से एक या दो सदस्य ही अफसर बन पाते हैं। क्योंकि IAS अफसर बनने के लिए UPSC परीक्षा की परीक्षा देनी होती हैं। ये परीक्षा देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक हैं। इसलिए इस परीक्षा को पास करने में सालों लग जाते हैं।

हरियाणा का ये परिवार है अफसरों की खान, यहां जानें आखिर कौन सा है ये परिवार

वहीं हरियाणा का एक ऐसा परिवार भी है जिसके एक या दो सदस्य IAS,IPS अफसर नहीं है बल्कि पूरे 11 सदस्य अफसर हैं। इस परिवार को हरियाणा में अफसरों की खान कहा जाता है। दरअसल ये परिवार हैं चौधरी बसंत सिंह श्योंकद का, वह खुद तो ज्यादा पढ़ाई नहीं कर पाए। लेकिन उन्होंने अपने परिवार को पढ़ाने लिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

हरियाणा का ये परिवार है अफसरों की खान, यहां जानें आखिर कौन सा है ये परिवार

उनकी इसी सोच की वज़ह से आज उनके परिवार के 13 सदस्य अफसर पोस्ट पर तैनात हैं। इतना ही नहीं उन्होंने अपने पूरे जीवन काल में केवल पढ़े लिखे और बड़े लोगों और अफसरों से ही दोस्ती रखी। खेर अब तो चौधरी बसंत सिंह इस दुनिया को अलविदा कह चुके है। बता दें कि उनके परिवार में से 2 सदस्य IAS, 1 सदस्य IPS और 11 सदस्य क्लास वन के अफसर हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि चौधरी बसंत सिंह का परिवार हरियाणा के जींद जिले के डुमराव कला गांव का रहने वाला है। खुद ज्यादा पढ़े-लिखे न होने के बावजूद भी उन्होंने अपने चारों बेटों और तीनों बेटियों को पढ़ा लिखा कर अफसर बनाया। उनकी तीनों बेटियों ने उसे जमाने में ग्रेजुएशन की जब समाज लड़कियों की शिक्षा के विरुद्ध में था।

फिलहाल उनके चारों बेटों क्लास वन के ऑफिसर है, उनका एक बेटा और एक बहु IAS अफसर हैं। वहीं उनकी पोती IPS और दोहती IRS मे अफ़सर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here