फरीदाबाद की इन कालोनियों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

0
656
 फरीदाबाद की इन कालोनियों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

अभी कुछ महीनों पहले हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने फ़रीदाबाद की जिन 59 अवैध कॉलोनियों को वैध घोषित किया था, उनके निवासियों के लिए यह ख़बर बहुत ही अच्छी है। क्योंकि नगर निगम इन कॉलोनियों में मूलभूत सुविधाएं देने की तैयारियां कर रहा है। वैसे निगम ने एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है, ताकि वह इसके लिए DPR बना सके। बता दें कि अगले साल तक निगम इन कॉलोनियों में सीवर, सड़क, पानी, स्ट्रीट लाइट, सामुदायिक भवन, पार्क आदि की सुविधा पर काम शुरू कर देगा।

फरीदाबाद की इन कालोनियों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

इसकी और जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”कॉलोनियों में विकास कार्य करवाने के लिए बजट की व्यवस्था सरकार करेगी। डीपीआर तैयार होने के बाद रिपोर्ट सरकार को भेजी जाएगी। कॉलोनी निवासियों से विकास शुल्क भी लिया जाएगा।”

फरीदाबाद की इन कालोनियों को मिलेगी मूलभूत सुविधाएं, यहां जानें कौन सी है वो कॉलोनियां

जानकारी के लिए बता दें कि इन 59 कालोनियों में जीवन नगर एक्सटेशन, चंदीला कॉलोनी गौछी , सुंदर कॉलोनी, नगला गुजरान, गाजीपुर एक्सटेशन, राजीव कॉलोनी एक्सटेंशन एक,‌ झाडसेतली, दीपाली एक्लेव एक्सटेंशन, पंचशील एंक्लेव इस्माइलपुर, सूर्या कॉलोनी थर्ड सेहतपुर, शिवा एक्लेव एक, ओम एनक्लेव अगवानपुर, धीरज नगर एक्सटेंशन, ऐतमादपुर, छजजननगर, मोहना एक्लेव पल्ला, विजयनगर चार अगवानपुर, न्यूभारत कॉलोनी एक्सटेशन दो बसेलवा, साई विहार एक बसेलवा बुढैना, न्यू हरिनगर कालोनी बसेलवा, डेयरी योजना कॉलोनी बसेलवा, नबरदार कॉलोनी मिर्जापुर आदि शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here