शादियां बनी Faridabad की जनता के लिए आफ़त, यहां जानें कैसे

0
938
 शादियां बनी Faridabad की जनता के लिए आफ़त, यहां जानें कैसे

23 नवंबर को कई महीनों से सोए हुए देव उठ गए है, ऐसे में शहर के हर एक घर में शहनाईयां गुंजने लगी है। लेकिन एक तरफ़ जहां लोगों के घर में शादी को लेकर खुशी का माहौल है, वहीं दूसरी ओर शादियां फ़रीदाबाद की जनता के लिए आफ़त बन गई है। क्योंकि बारात सड़कों से होते हुए बैंक्विट हॉल पहुंचती है, जिस वज़ह से सड़कों पर जाम की स्थिति बन जाती है।

शादियां बनी Faridabad की जनता के लिए आफ़त, यहां जानें कैसे

साथ ही बाराती बैंक्विट हॉल के बाहर सड़क पर कार भी पार्क कर देते है। ऐसे में सड़कों पर सफ़र करने वाले यात्रियों को दिक्कत का सामना करना पड़ता है। क्योंकि उन्हें अपने घर और दफ्तर पहुंचने में देरी हो रही है।

बता दें कि बारात की वजह से सूरजकुंड रोड़, बड़खल रोड, बल्लभगढ़, ग्रेटर फरीदाबाद का मास्टर रोड आदि सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही। वैसे एक तरफ़ लोगो को जहां सड़कों पर जाम सहना पड़ा वहीं दूसरी ओर उनका मनोरंजन भी पूरा हुआ, क्योंकि बारात में DJ, ढोल पर बाराती झूमते हुए दिखे।

शादियां बनी Faridabad की जनता के लिए आफ़त, यहां जानें कैसे

शहर में जाम की स्थिति को देखते हुए पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया है कि,”शादी के दौरान जाम की संभावनाओं को खत्म करने के लिए डीसीपी ट्रैफिक अमित यशवर्धन के आदेश पर 105 बैंकट हॉल, मैरिज गार्डन, वाटिका, फॉर्म हाउस व सामुदायिक केन्द्र आदि को नोटिस दिया गया है। नोटिस में उन्हें पार्किंग की व्यवस्था करने को कहा गया है। साथ ही पार्किंग स्थल पर निजी सुरक्षा कर्मी की तैनाती करने और मुख्य सड़क की तरफ जाने वाले रास्ते पर सीसीटीवी कैमरे लगाने को कहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here