
इन दिनों नगर निगम बल्लभगढ़ जोन के कार्यालय की स्थिति बेहद खराब हैं। छत और प्लास्टर की हालत नाज़ुक होने की वज़ह से वह किसी भी वक्त गिर सकता हैं। जिस वजह से कर्मचारी और लोगों की जान पर खतरा बना रहता है। अब ऐसे में जनता और कर्मचारियों की सुरक्षा करनें का जिम्मा नगर निगम ने उठाया है।
दरअसल निगम अब इसकी मरम्मत कराएगा, इसके लिए निगम ने देरी न करते हुए निविदाएं भी जारी कर दी है। वैसे निगम इस दफ्तर को पूरे साढ़े 32 लाख रुपए की लागत से बनाएगा। बता दें कि इस दफ्तर को निगम के तत्कालीन चीफ इंजीनियर ने करीब 4 साल पहले कंडम घोषित कर दिया था, लेकिन निगम ने अभी तक इसकी रिपेयरिंग नहीं कराई थी। जिस वजह से अब ये नौबत आ रही है।
इस भवन की हालत की और जानकारी देते हुए कमरा नंबर 18 में बैठने लगी कर्मचारी गोकुल ने बताया कि,”जब वह पिछले दिनों काम कर रहे थे, तभी अचानक छत से प्लास्टर उनकी टेबल पर आकर गिर गया था। प्लास्टर गिरते ही वह पीछे हट गए, नहीं तो वह उनके सिर पर गिर सकता था, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था।”
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
जिले में लंबे समय से बदहाल पड़ी दो प्रमुख सड़कों के पुनर्निर्माण को आखिरकार मंजूरी…
फरीदाबाद के मोहना से बागपुर जाने वाला प्रमुख मार्ग इन दिनों लोगों के लिए बड़ी…
फरीदाबाद में बढ़ती तेज रफ्तार और लापरवाही से होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने के लिए…
फरीदाबाद की हवा एक बार फिर से सेहत के लिए खतरा बनती नजर आ रही…
फरीदाबाद के सेक्टर-19 की स्पेशल मार्केट और मेट्रो स्टेशन के पीछे तैयार की जा रही…