स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 26 सेक्टरों में HSVP करेगा ये काम, शहरवासियो को होगा फ़ायदा

0
924
 स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 26 सेक्टरों में HSVP करेगा ये काम, शहरवासियो को होगा फ़ायदा

इन दिनों HSVP शहर में लगातार विकास कार्य कर रहा है, ताकि शहरवासियों को किसी भी तरह की दिक्कत न हो। वैसे यह ख़बर शहर के हजारों लोगो के लिए बड़ी ही अच्छी है, क्योंकि अब उन्हें जल्द ही विभागों के चक्कर काटने से छुट्टी मिलने वाली है। दरअसल HSVP शहर के 26 सेक्टरों में जल्द ही नागरिक सुविधा केंद्र खोलने वाला है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 26 सेक्टरों में HSVP करेगा ये काम, शहरवासियो को होगा फ़ायदा

इन सुविधा केंद्रों में शहरवासियों को सभी विभागो द्वारा दी जा रही ऑनलाइन सुविधाओं का लाभ मिलेगा। बता दें कि HSVP इन केंद्रों के निर्माण पर करीब पांच करोड़ रुपए खर्च करेगा। यानि की प्रत्येक केंद्र को 24 लाख की लागत से बनाया जाएगा। इन केन्द्रों के निर्माण के लिए HSVP ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 26 सेक्टरों में HSVP करेगा ये काम, शहरवासियो को होगा फ़ायदा

जानकारी के लिए बता दें कि HSVP इन नागरिक सुविधा केंद्र को सेक्टर 3, 4, 6, 8, 12, 13, 15, 18, 19, 20, 21, 24, 25, 27, 29, 30, 45, 56, 58, 59, 62, 64 और 65 में बनाएगा। वैसे इन सुविधा केंद्र के खुलने के बाद से इन सेक्टरों के निवासियों को सरकारी कामकाजो के लिए अपने घरों से दूर नहीं जाना पड़ेगा।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 26 सेक्टरों में HSVP करेगा ये काम, शहरवासियो को होगा फ़ायदा

इस पर और जानकारी देते हुए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के कार्यकारी अभियंता मनोज सैनी ने बताया है कि,” इन केंद्रों को छह माह में शुरू करने का लक्ष्य रखा गया है, सेक्टर वासियों को घर के नजदीक बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से नागरिक सुविधा केंद्र खोलने की तैयारी की गई है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here