85 लाख रुपए खर्च करके बदली जाएगी Faridabad के इस सरकारी कॉलेज की सूरत, सैकड़ों छात्राओं को मिलेगा लाभ

0
662
 85 लाख रुपए खर्च करके बदली जाएगी Faridabad के इस सरकारी कॉलेज की सूरत, सैकड़ों छात्राओं को मिलेगा लाभ

शहर की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और छात्रों को बेहतर सुविधा देने के लिए शिक्षा विभाग आए दिन हर संभव प्रयास कर रहा है, ताकि उन्हें भविष्य में किसी तरह की दिक्कत न हो। दरअसल अब भी विभाग सेक्टर 2 में स्थित सुषमा स्वराज राजकीय महिला कॉलेज की सूरत बदलने वाला है, ताकि उस कॉलेज में पढ़ने वाली सैकड़ों छात्राओं को हर सुविधा मिल सके।

85 लाख रुपए खर्च करके बदली जाएगी Faridabad के इस सरकारी कॉलेज की सूरत, सैकड़ों छात्राओं को मिलेगा लाभ

बता दें कि इस कार्य पर करीब 85 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे, इन 85 लाख रुपए को खर्च करके कॉलेज परिसर में छात्राओं के लिए वालीबाल, बास्केटबाल समेत तीन कोर्ट और 200 मीटर का एथलेटिक ट्रैक बनाया जाएगा। इसके अलावा यहां पर रैन वॉटर हार्वेस्टिंग का कार्य भी शुरू किया जाएगा, ताकि बारिश के मौसम में कॉलेज में पानी न भरे।

85 लाख रुपए खर्च करके बदली जाएगी Faridabad के इस सरकारी कॉलेज की सूरत, सैकड़ों छात्राओं को मिलेगा लाभ

जानकारी के लिए बता दें कि इसी साल मार्च के महीने में इस कॉलेज की बिल्डिंग को 27 करोड़ रुपए की लागत से तीन मंजिला बनकर तैयार हुई है। फिलहाल यहां पर 600 छात्राएं शिक्षा प्राप्त कर रही है। वैसे जिस वक्त इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य चल रहा था, उस समय कक्षा अस्थाई रूप से तिगांव मार्ग पर स्थित राजकीय कन्या आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में लगाई जाती थी।

इस पर कॉलेज की प्राचार्य रितिका गुप्ता का कहना है कि,”यह सभी कार्य 85 लाख रुपये की लागत से किए जा रहा है। यह कार्य पूरा होने के बाद कॉलेज के छात्राओं को काफी सुविधा मिलेगी। एक महीने के अंदर यह सभी कार्य पूरा होने की उम्मीद है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here