Haryana के इस जिले में मिला प्राचीन काल का सामान, ख़बर मिलते ही ग्रामीणों में मचा हड़कंप

0
553
 Haryana के इस जिले में मिला प्राचीन काल का सामना, ख़बर मिलते ही ग्रामीणों में मचा हड़कंप Haryana के इस जिले में मिला प्राचीन काल का सामान, ख़बर मिलते ही ग्रामीणों में मचा हड़कंप

अभी हाल ही में हरियाणा के चरखी दादरी जिले से एक ऐसी ख़बर सामने आई है। जिसे सुनने के बाद से वहा के ग्रामीणों में तो हड़कंप मच ही गया है, साथ ही आस पास के लोग भी हैरान हो गए है। क्योंकि चरखी दादरी के गांव कारी धारणी के जहलाणा जोहड़ स्थित बाबा जोड़नाथ मंदिर परिसर के कुंड की खुदाई के दौरान उस मे से प्राचीन काल का कुछ सामान मिला है।

इस सामान में लोहे की कुल्हाड़ी, नुकीले औजार, लोहे का त्रिशुल और दीपक शामिल है। साथ ही पत्थर के गोलाकार, आयताकार और वर्गाकार टूकड़े भी शामिल है। वैसे इस बात का पता चलते ही पुलिस वहा पर मौके पर पहुंची और प्रशासन व पुरातत्व विभाग को इस बारे में अवगत कराया।

Haryana के इस जिले में मिला प्राचीन काल का सामान, ख़बर मिलते ही ग्रामीणों में मचा हड़कंप

बता दें कि यह सामना कई साल पुराना है। इस पर बाढ़ड़ा पुलिस का कहना है कि,”अब पुरातत्व विभाग ही इस पूरी स्थिति को स्पष्ट कर पायेगा कि, यह सामान कितने साल पुराना है और किस काल से जुड़ा हुआ है।”

जानकारी के लिए बता दें कि बारिश के पानी को इकट्ठा करने के लिए जोड़नाथ मंदिर परिसर में कुंड की खुदाई चल रही थी। जब JCB ने करीब 15 फीट नीचे की खुदाई की तो उस दौरान यह सामान मिला। जिसके बाद खुदाई बंद करके तुरंत इस सामान को निकाला गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here