स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 11 इलाकों की सड़कें होंगी पक्की, यहां जानें कौन से है ये इलाके

0
748
 स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 11 इलाकों की सड़कें होंगी पक्की, यहां जानें कौन से है ये इलाके

शहरवासियों के लिए आने वाला साल बेहद ही अच्छा होने वाला है, क्योंकि नगर निगम उन्हें पक्की गलियां, सीवर पाइप लाइन और पीने के पानी की पाइप लाइन आदि की सुविधा देने वाला है। दरअसल निगम अगले साल यानी की जनवरी तक शहर के 11 इलाकों में इंटरलिंकिंग टाइल और सीमेंटेड सड़के बनवाने वाला है। इस काम पर निगम पूरे 6.5 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है। वैसे निगम के इस काम से शहर के लाखों लोगों को फ़ायदा होने वाला है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 11 इलाकों की सड़कें होंगी पक्की, यहां जानें कौन से है ये इलाके

बता दें कि निगम इन 6.5 करोड़ रुपए में से 14 लाख 55 हजार 889 रुपये से अगवानपुर गांव के पास बनी DPS कॉलोनी, एक करोड़ 33 लाख 66 हजार 419 रुपये से वार्ड-25 के अंतर्गत आने वाली निखिल विहार कालोनी, 30 लाख 28 हजार रुपये से वार्ड नंबर-28 के अंतर्गत आने वाला हरि नगर, 26 लाख 59 हजार रुपये से भारत कॉलोनी और पिंटू वाली गलियों, एक करोड़ सात लाख 28 हजार रुपये से वार्ड 40 के अंतर्गत आने वाली प्रगति विहार कॉलोनी, 12 लाख 74 हजार रुपये से सेक्टर-18 में मकान नंबर-1021 से 1047 तक, तीन लाख 64 हजार रुपये से सिही गांव में शिव मंदिर वाली गली आदि की सड़को को इंटरलॉकिंग टाइल और सीमेंटेड से पक्की करने वाला है।

स्मार्ट सिटी Faridabad के इन 11 इलाकों की सड़कें होंगी पक्की, यहां जानें कौन से है ये इलाके

इसी के साथ बता दें कि निगम इन सड़कों को पक्की करने के साथ साथ हरि नगर में सीवर लाइन डालेगा और DPS कॉलोनी में पानी की लाइन भी बिछाएगा। इस बात की और जानकारी देते हुए नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर सिंह ने बताया कि,”सड़कों को पक्का करने के लिए लगातार काम चल रहा है। जहां-जहां से सड़कें खराब होने की जानकारी मिलती हैं, उन्हें पक्का करवाया जा रहा है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here