बेसहारा पशुओं की जान बचाने के लिए Faridabad की ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

0
549
 बेसहारा पशुओं की जान बचाने के लिए Faridabad की ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

शहर की सड़को पर इन दिनों बेसहारा पशुओं खुले आम घूम रहे है, जिस वज़ह से जनता को काफ़ी दिक्कतों का सामना उठाना पड़ता है। साथ ही कई बार रात के अंधेरे में वह बेसहारा पशु वाहनों से टक्कर लगने पर चोटिल भी हो जाते है। क्योंकि शहर की सड़को पर लाइट न होने की वजह से अंधेरा रहता है, जिस वज़ह से यह पशु दिख नहीं पाते है और दुर्घटना का शिकार हो जाते है।

बेसहारा पशुओं की जान बचाने के लिए Faridabad की ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

लेकिन अब से रात के अंधेरे में इन बेजुबान जानवरो के साथ ऐसा कुछ नहीं होगा। क्योंकि इनकी जान बचाने का जिम्मा अब Faridabad की ट्रैफिक पुलिस ने उठा लिया है। दरअसल पुलिस शहर के सभी बेसहारा पशुओं के सिंग पर रिफ्लेक्टर टेप लगाएगी। इसके अलावा वह शहर के पेड़ों पर भी ट्री रिफ्लेक्टर टेप लगाएगी। ताकि कोई भी वाहन रात के समय में न तो पशुओं से टकराए और न ही पेड़ो से टकराए। जानकारी के लिए बता दें कि शहर की सड़कों पर फिलहाल 15 हजार से अधिक आवारा पशु घूम रहे है।

बेसहारा पशुओं की जान बचाने के लिए Faridabad की ट्रैफिक पुलिस करेगी ये काम, यहां पढ़ें पूरी ख़बर

इस बात की और जानकारी देते हुए DCP ट्रैफिक अमित यशवर्धन ने बताया है कि,”अगले महीने से सड़क पर घूमने वाले बेसहारा पशुओं के सिंग और गले में रिफ्लेक्टर टेप टांगे जाएंगे। साथ ही सड़क के किनारे पेड़ों पर भी रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे। विभाग अभी से ही कोहरा से निपटने की तैयारी शुरू कर दी है, ताकि हादसे न हो।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here