Faridabad के प्रशासन की लापरवाही बन सकती है शहरवासियों के लिए बड़ा खतरा, ये रहीं तस्वीरें

0
586
 Faridabad के प्रशासन की लापरवाही बन सकती है शहरवासियों के लिए बड़ा खतरा, ये रहीं तस्वीरें

स्मार्ट सिटी फरीदाबाद का प्रशासन आए दिन लापरवाही कर रहा है। प्रशासन की ये लापरवाही जनता के लिए बड़ा खतरा बन सकती हैं। दरअसल स्मार्ट सिटी में बस टूटी हुई सड़के, सीवर के ओवरफ्लो पानी की ही दिक्कतें नहीं है। बल्कि बिना फेसिंग के ट्रांसफार्मर, खुली हुई नंगी बिजली की तारे, सड़क किनारे घूमते हुए बेसहारा पशु और जगह-जगह बने हुए कूड़े के पहाड़ भी शहर की बड़ी कमियों में से एक है। ‌ये सब कमियां किसी न किसी दिन मौत को न्यौता जरूर देंगी।

Faridabad के प्रशासन की लापरवाही बन सकती है शहरवासियों के लिए बड़ा खतरा, ये रहीं तस्वीरें

बता दें कि इस वक्त सेक्टर 15 की हुड्डा मार्केट, तिगांव गांव, सिही गेट, रघुबीर कालोनी और कुम्हारवाड़ा चौक पर बिना फेसिंग के ट्रांसफार्मर और खुली हुई नंगी बिजली की बिखरी हुई तारे पड़ी है। ये यहां पर रहने वाले और यहां से आने जाने वालों लोगों के लिए खतरा बना हुआ है।

Faridabad के प्रशासन की लापरवाही बन सकती है शहरवासियों के लिए बड़ा खतरा, ये रहीं तस्वीरें

वहीं शहर की मुख्य सड़कों पर कूड़े के ढेर बने हुए हैं, जिसमे से हमेशा बदबू आती है। बारिश के मौसम में तो यहां से गुजरना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि इन कूड़े के ढेर में से लीचेड निकलता है। बता दे कि शहर की यह हालत तब है, तब लोगों ने कई बार प्रशासन से इस समस्या को लेकर शिकायत भी करी है, लेकिन प्रशासन कोई सुनवाई नहीं करता हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here