Faridabad की इस दुकान के गोलगप्पे खाकर आप हो जाएंगे इनके दीवाने, जल्दी से यहां देखे लोकेशन

0
1085
 Faridabad की इस दुकान के गोलगप्पे खाकर आप हो जाएंगे इनके दीवाने, जल्दी से यहां देखे लोकेशन

शहर के जो लोग गोलगप्पे खाने के दीवाने है ये ख़बर उनके लिए एक दम सही है। क्योंकि आज हम आपको फरीदाबाद की एक ऐसी दुकान के बारे में बताएंगे जहां के गोलगप्पो का स्वाद लाजवाब है। लोग इस दुकान के गोलगप्पे के पानी के स्वाद के दीवाने है। एक बार जो इस दुकान के गोलगप्पे खाता है वह सभी दुकानों के गोलगप्पों का स्वाद भूल जाता है।

Faridabad की इस दुकान के गोलगप्पे खाकर आप हो जाएंगे इनके दीवाने, जल्दी से यहां देखे लोकेशन

दरअसल हम बात कर रहे है जितेंद्र गोलगप्पे वाली दुकान की, यह दुकान बल्लभगढ़ के सेक्टर- 62 में है। इस दुकान पर आपको खाने के लिए आटा, सूजी के गोलगप्पे विशेष मसाले से तैयार किए हुए खट्टे मीठे पानी के साथ मिल जाएंगे। बता दें कि जितेंद्र गोलगप्पे वाली दुकान ग्वालियर के रहने वाले नीरज की है, वह पिछले 20 सालों से यहां पर गोलगप्पे बेच रहे है। वह 20 रुपये में 8 और 10 रुपये में चार गोलगप्पे देते है।

Faridabad की इस दुकान के गोलगप्पे खाकर आप हो जाएंगे इनके दीवाने, जल्दी से यहां देखे लोकेशन

नीरज से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि,”लोग उनके पानी के स्वाद के दीवाने है, उनके गोलगप्पो को खाने दूर- दूर से लोग आते है। फिलहाल फरीदाबाद में उनकी 4 गोलगप्पों की दुकान है अलग अलग जगहों पर इन दुकानों पर उनके परिवार के लोग रहते है। उनका यह बिजनेस काफ़ी अच्छा चल रहा है। उनकी प्रति माह इससे ही डेढ़ से दो लाख रुपये की आय हो जाती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here