Faridabad के इस इलाके में सरकारी जमीन पर लगता है अवैध बाजार, प्रशासन हैं बेपरवाह

0
603
 Faridabad के इस इलाके में सरकारी जमीन पर लगता है अवैध बाजार, प्रशासन हैं बेपरवाह

फरीदाबाद टूटी हुई सड़कों, जल भराव और अवैध कब्जों के लिए प्रसिद्ध है। यहां पर अवैध कब्जे न सिर्फ़ घर बनाने के लिए होते हैं, बल्कि बाजार लगाने के लिए भी होते हैं। दरअसल बड़खल – पाली रोड से सटे सेक्टर 48 में हर हफ्ते अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बुध बाजार लगता है। यहां पर एक महीने में करीब 500 स्ट्रीट वेंडर अपनी दुकान लगाते हैं।

Faridabad के इस इलाके में सरकारी जमीन पर लगता है अवैध बाजार, प्रशासन हैं बेपरवाह

बता दें कि इन स्ट्रीट वेंडर से बाजार में दुकान लगाने के लिए ठेकेदार 200 से 300 रूपए लेते है। ऐसे में सवाल उठाता है कि क्या सच में इस अवैध बाजार की भनक पुलिस प्रशासन, HSVP और नगर निगम के अधिकारियों को नहीं है। क्योंकि कई बार इस बाजार को बंद करने के लिए RWA ने पुलिस प्रशासन और HSVP से शिकायत करी है, लेकिन उनकी ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं हुई है।

Faridabad के इस इलाके में सरकारी जमीन पर लगता है अवैध बाजार, प्रशासन हैं बेपरवाह

जानकारी के लिए बता दें कि ठेकेदार स्ट्रीट वेंडरो से बाजार में एक ठिया लगाने के लिए 100 रुपए, दो मेज लगाने के लिए 60 रुपए और एक बल्ब लगाने के लिए 50 रूपए लेते हैं। इसी के साथ बता दें कि इस जगह बुधवार के दिन यह ठिया दोपहर 2 बजे से लेकर रात को 11 बजे तक लगाया जाता है। इस बाजार में वेंडर कपड़े, चूड़ियां, पर्स, जनरल आइटम, गिफ्ट आइटम, खानपान, और रेडीमेड गारमेंट्स की दुकान लगाते है।

इसी के साथ बता दे कि यह बाजार यहां पर काफी समय से लग रहा है लेकिन हैरानी की बात की यह है कि आज तक ठेकेदारों को पुलिस प्रशासन या किसी और ने परेशान नहीं किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here