हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द मिलेंगे पांच नए शहर, इन देशों की तर्ज़ पर KMP एक्स्प्रेस वे के साथ लगती जमीन पर बसेंगे नए शहर

0
653
 हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द मिलेंगे पांच नए शहर, इन देशों की तर्ज़ पर KMP एक्स्प्रेस वे के साथ लगती जमीन पर बसेंगे नए शहर

हरियाणा के लोगो को रहने के लिए बहुत जल्द 5 नए शहर मिलने वाले हैं। क्योंकि हरियाणा सरकार KMP एक्सप्रेस्वे के किनारे दुबई व सिंगापुर की तर्ज़ पर नए शहर बसाने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक़ इन नए शहरो को 18 लाख लोगों की आबांदी के हिसाब से बसाया जाएगा।

हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द मिलेंगे पांच नए शहर, इन देशों की तर्ज़ पर KMP एक्स्प्रेस वे के साथ लगती जमीन पर बसेंगे नए शहर

इन शहरों को बसाने के लिए अधिकारियों ने गुड़गांव से लगते कुंडली मानेसर पलवल के किनारे 50 हजार हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इन शहरों इंडस्ट्रियल, प्रोफेशनल, कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र जैसे सारी सुविधांए दी जाएंगी।

हरियाणा के लोगों को बहुत जल्द मिलेंगे पांच नए शहर, इन देशों की तर्ज़ पर KMP एक्स्प्रेस वे के साथ लगती जमीन पर बसेंगे नए शहर

कुछ समय पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ब्रिटेश के डिप्टी हाई कमिश्नर की मुलाकात हुई थी। जहां पर उन्होंने इन नए शहरो को सिगांपुर, दुबई की तर्ज़ पर बनाने का फ़ैसला किया। इस फैसले के बाद से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इस प्लान पर चर्चा भी कर चुके है।

दी जाएगी ये सुविधाएं

शहर पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन बनाएगा जाएगा।

शहर के हर सेक्टर में शॉपिंग मॉल होंगे।

अंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे

दुनिया के शानदार विश्वविद्यालय होंगे

पैदल ट्रैक व साइकिल के लिए भी ट्रैक बनाया जाएगा।

वही ई व्हीकल और सौर ऊर्जा को भी प्राथमिकता दी जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here