हरियाणा के लोगो को रहने के लिए बहुत जल्द 5 नए शहर मिलने वाले हैं। क्योंकि हरियाणा सरकार KMP एक्सप्रेस्वे के किनारे दुबई व सिंगापुर की तर्ज़ पर नए शहर बसाने की योजना बना रही है। जानकारी के मुताबिक़ इन नए शहरो को 18 लाख लोगों की आबांदी के हिसाब से बसाया जाएगा।
इन शहरों को बसाने के लिए अधिकारियों ने गुड़गांव से लगते कुंडली मानेसर पलवल के किनारे 50 हजार हेक्टेयर जमीन की तलाश शुरू कर दी है। बता दें कि इन शहरों इंडस्ट्रियल, प्रोफेशनल, कमर्शियल और आवासीय क्षेत्र जैसे सारी सुविधांए दी जाएंगी।
कुछ समय पहले हरियाणा के उपमुख्यमंत्री और ब्रिटेश के डिप्टी हाई कमिश्नर की मुलाकात हुई थी। जहां पर उन्होंने इन नए शहरो को सिगांपुर, दुबई की तर्ज़ पर बनाने का फ़ैसला किया। इस फैसले के बाद से हरियाणा के उपमुख्यमंत्री अधिकारियों के साथ इस प्लान पर चर्चा भी कर चुके है।
दी जाएगी ये सुविधाएं
शहर पूरी तरह से इको फ्रेंडली ग्रीन बनाएगा जाएगा।
शहर के हर सेक्टर में शॉपिंग मॉल होंगे।
अंडरपास और एलिवेटेड रोड होंगे
दुनिया के शानदार विश्वविद्यालय होंगे
पैदल ट्रैक व साइकिल के लिए भी ट्रैक बनाया जाएगा।
वही ई व्हीकल और सौर ऊर्जा को भी प्राथमिकता दी जाएगी।