हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

0
597
 हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

शहर के जो लोग रोजाना ग्रेटर फरीदाबाद की मुख्य सड़कों से सफ़र करते है, ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही अच्छी है। क्योंकि बहुत जल्द ही रात में सफर करने के लिए उनको दूधिया रोशनी से जगमग हुई सड़के मिलने वाली है। दरअसल फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (FMDA) जल्द ही यहां की मुख्य सड़को पर सौर ऊर्जा वाली लाइट लगाने वाला है।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

इस काम के लिए FMDA ने योजना तैयार कर ली है। FMDA इस कार्य को चरणो में पूरा करेगा। बता दें कि इस योजना के पहले चरण में सेक्टर 28, 78 और 79 की डिवाइडिंग सड़क पर सौर ऊर्जा के पैनल और लाइटे लगेंगी। इसलिए FMDA ने सेक्टर 78 और 79 की डिवाइडिंग सड़क पर लाइटे लगाने के लिए निविदाएं जारी कर दी है। वैसे इस काम पर पूरे 49 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।

हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण स्मार्ट सिटी Faridabad में जल्द करेगा ये काम, शहरवासियों को होगा फ़ायदा

इसी के साथ बता दें इन सौर ऊर्जा पैनलों से जितनी बिजली का उत्पादन होगा उस से लाइटे जलाने के साथ साथ अन्य काम भी किए जाएंगे। वैसे FMDA इन पैनलों की देखरेख के लिए एक कंट्रोल रूम भी बनाएगा, ताकि बारिश के समय में भी लाइटें बिना किसी दिक्कत के जल सके।

जानकारी के लिए बता दे कि सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए FMDA अपनी हर परियोजना में सौर ऊर्जा का प्रयोग कर रही है। इसकी और जानकारी देते हुए FMDA के अधीक्षण अभियंता रमेश बागड़ी ने बताया कि,”FMDA सड़कों को सौर ऊर्जा से जगमग करने की योजना पर काम कर रही है। अभी 2 सड़कों के लिए निविदाएं जारी की है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here