इंसान 50 की उम्र तक आते आते कमजोर होने लगता है, धीरे धीरे उसके हाथ पैर उसका साथ छोड़ देते है। लेकिन हरियाणा के दादरी जिले के गांव कादमा की रहने वाली 106 साल की दादी रामबाई ने इस बात को भी गलत साबित कर दिया है। क्योंकि उन्होंने 106 साल की उम्र में वो करके दिखाया है जो आज कल के नौजवान 25 साल की उम्र में भी नहीं कर सकते है।
दरअसल उन्होंने अभी हाल ही में दिल्ली में आयोजित हुई वेटरन एथलीट मीट में तीन गोल्ड मेडल जीते है। बता दें कि साल 2021 में उन्होंने वाराणसी से अपने खेल कॅरियर की शुरुआत की थी, जब वह 104 साल की थी।
वैसे उन्होंने अपने 3 साल के कॅरियर में 100 से ज्यादा गोल्ड मेडल जीते है। इसी के साथ बता दें कि उन्होंने साल 2022 में 100 मीटर दौड़ इवेंट में मान कौर के 74 सेकंड के रिकॉर्ड को तोड़ा था। क्योंकि उन्होंने यह दौड़ मात्र 45.47 सेकंड में पूरी की थी। इसी के साथ बता दें कि दिसंबर के महीने में वह 106 साल की हो गई है।
उनके बारे में और जानकारी देते हुए उनकी पोती शर्मिला सांगवान ने बताया कि,” वे उन खिलाड़ियों के परिवार से आते हैं, जिन्होंने पहले कई पुरस्कार जीते हैं। उन्होंने कहा कि वह शुद्ध शाकाहारी हैं, जो अपने आहार में दूध से बने उत्पादों को भरपूर मात्रा में शामिल करती हैं।”
वहीं उनकी दोहती ने बताया कि,”उनकी नानी सुबह चार बजे उठकर खेतों के कच्चे रास्तों पर प्रैक्टिस करती हैं। इस दौरान पहले पैदल चलने के साथ लगातार दौड़ का अभ्यास करती हैं। रोजाना इस उम्र में भी पांच-छह किलोमीटर तक दौड़ लगाती हैं।”
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…