निर्माण कार्य के चलते कुछ दिनों के लिए बंद हुई फ़रीदाबाद की ये सड़क, गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए इन रास्तों का करे प्रयोग

0
733
 निर्माण कार्य के चलते कुछ दिनों के लिए बंद हुई फ़रीदाबाद की ये सड़क, गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए इन रास्तों का करे प्रयोग

शहर के जो लोग रोजाना तिगांव से बल्लभगढ़ जानें वाली सड़क का प्रयोग करते है ये ख़बर उनके लिए बड़ी ही काम की है। क्योंकि निर्माण कार्य की वज़ह से कुछ दिनों के लिए यह सड़क मिर्जापुर के मोड़ से लेकर नीमका तक बंद रहेगी, जिस वज़ह से शहरवासियो को थोड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है। इस सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग करा रहा है, इस कार्य पर विभाग पूरे 17 करोड़ रुपए खर्च करने वाला है।

निर्माण कार्य के चलते कुछ दिनों के लिए बंद हुई फ़रीदाबाद की ये सड़क, गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए इन रास्तों का करे प्रयोग

बता दें कि विभाग इन 17 करोड़ रुपए में तिगांव सड़क को आगरा नहर के पुल से लेकर मंझावली तक बनाया। ऐसे में काम करने में किसी भी तरह की दिक्कत न हो इस लिए मिर्जापुर और नीमका गांव के मोड़ पर बेरीकेड लगा दिए गए है।

ऐसे में जनता अपने गन्तव्य स्थान तक पहुंचने के लिए किन रास्तों का प्रयोग करे उसकी जानकारी देते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता प्रदीप सिंधू ने बताया कि,”अब तिगांव की तरफ आवागमन करने वाले लोग आगरा नहर के तिगांव पुल की बजाय सेक्टर- 8 के पुल से होकर नीमका जेल के पीछे से नीमका गांव के पास पहुंचे।यहां से वो सीधे तिगांव का सफर तय कर सकते हैं।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here