नए साल पर रोशनी से जगमग होंगे स्मार्ट सिटी Faridabad के ये सेक्टर, HSVP ने उठाया जिम्मा

0
597
 नए साल पर रोशनी से जगमग होंगे स्मार्ट सिटी Faridabad के ये सेक्टर, HSVP ने उठाया जिम्मा

नया साल फरीदाबाद की जनता के लिए अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि नए साल में शहर में बहुत से विकास कार्य होने वाले हैं। जिनका सीधा सीधा फ़ायदा शहरवासियो को होने वाला है। वैसे नए साल में होने विकास कार्यों में से कुछ कार्यों की शुरुवात अभी से हो गईं है। जैसे HSVP शहर के सेक्टर 75, 80, और 82 में नए साल में बिजली की सुविधा देने वाला है। HSVP के इस कार्य से शहर के ये सेक्टर रोशनी से जगमग हो जाएंगे।

नए साल पर रोशनी से जगमग होंगे स्मार्ट सिटी Faridabad के ये सेक्टर, HSVP ने उठाया जिम्मा

बता दें कि नए साल के शुरुआती महीनों में ही HSVP इन सेक्टरों में बिजली की लाइन बिछाने का काम शुरू कर देगा। क्योंकि फिलहाल स्टीमेट तैयार हुआ है, काम मंजूरी मिलने के बाद ही शुरू किया जाएगा। इसी के साथ बता दें कि HSVP इस कार्य के लिए सेक्टर 82 में 4 करोड़ 64 लाख रुपए, सेक्टर 75 में पांच करोड़ 25 लाख रुपए और सेक्टर 80 में 9 करोड़ 60 लाख रुपए खर्च करेगा।

नए साल पर रोशनी से जगमग होंगे स्मार्ट सिटी Faridabad के ये सेक्टर, HSVP ने उठाया जिम्मा

जानकारी के लिए बता दें कि HSVP इन सेक्टरों में कार्य कराने के बाद सेक्टर 88, 86 और 84 में भी जल्द विकास कार्य कराएगा। क्योंकि HSVP ग्रेटर फरीदाबाद के सेक्टरों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम कर रहा है। अपने इन्हीं कार्यों के चलते वह इन सेक्टरों में सड़के, सीवर, पानी, स्ट्रीट लाइट, हाईमास्ट लाइट, ट्रांसफार्मर और बिजली आदि की सुविधा उपलब्ध कराने वाला है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here