शहर की जनता पहले से शहर की हालत से बेहद तंग थी, के अब सर्दियों के मौसम में एक नई आफ़त ने और जन्म ले लिया है। दरसरल सर्दियां बढ़ने से शहर के आवारा कुत्ते पहले के मुकाबले में ज्यादा हमलावर हो गए है। जिस वज़ह से वह आए दिन मासूम लोगों पर हमला करके उनको जख्मी कर रहे है। बता दें कि इस महीने में कुत्तों ने चार हजार से अधिक लोगों को काटा है।
इसी के साथ बता दें कि सिर्फ कुत्ते ही नहीं बल्कि आवारा बिल्ली और बंदर भी लोगों को काट रहे है। इन जानवरों के इस तरह से हमलावर होने के पीछे का कारण बताते हुए वेटनरी सर्जन डॉ. विकास मालिक ने बताया कि, सर्दियों के मौसम में इन जानवरों के बालो में कीड़े पड़ जाते है, जो इनको काटते हैं। जिस वज़ह से यह परेशान हो जाते है और अपने सामने आने वाले किसी भी व्यक्ति को काट लेते है। ऐसे में आपको इन जानवरों से सावधानी बरतने की जरूरत है, ताकि आप किसी दुर्घटना का शिकार न हो।
जानकारी के लिए बता दें कि इन जानवरों के काटने के 72 घण्टे के अंदर अंदर पीड़ित को एंटी रेबीज का टीकाकरण जरूर कराना चाहिए। क्योंकि यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो पीड़ित की रेबीज से मौत भी हो सकती हैं। इसी के साथ बता दें कि किसी भी व्यक्ति मे रेबीज के असर दिखने में 3 महीने तक लग सकते है। इसी लिए देरी न करते हुए समय पर टीकाकरण कराए और घर से निकलते वक्त पूरी सावधानी बरतें।