Haryana के इस जिले में बनेंगे नए STP प्लांट, जनता को सीवर ओवरफ्लो से मिलेगा छुटकारा

0
623
 Haryana के इस जिले में बनेंगे नए STP प्लांट, जनता को सीवर ओवरफ्लो से मिलेगा छुटकारा

साल 2024 गुरुग्राम की जनता के लिए काफ़ी ज्यादा अच्छा साबित होने वाला है, क्योंकि गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी (GMDA) गुरुग्राम की साइबर सिटी में STP प्लांट बनाने वाली है। जिसके बाद से यहां की जनता की सीवर ओवरफ्लो की समस्या खत्म हो जाएगी।

Haryana के इस जिले में बनेंगे नए STP प्लांट, जनता को सीवर ओवरफ्लो से मिलेगा छुटकारा

बता दें कि फिलहाल गुरुग्राम में 408 MMLD क्षमता वाले 6 STP प्लांट मौजूद है, लेकिन बढ़ती आबादी की वज़ह से यह प्लांट जल्दी ही भर जाते है। जिससे सीवर लाइनें ओवरफ्लो हो जाती है। इसलिए GMDA ने नए STP प्लांट बनाने का फ़ैसला किया है, ताकि जनता को सीवर ओवरफ्लो से छुटकारा मिल सके।

Haryana के इस जिले में बनेंगे नए STP प्लांट, जनता को सीवर ओवरफ्लो से मिलेगा छुटकारा

जानकारी के लिए बता दें कि गुरुग्राम की जनसंख्या 27 लाख से अधिक है। यहां पर रोजाना 512 MLD सीवर कचरा उत्पन होता है। लेकीन STP की क्षमता केवल 388 MLD ही है।

इस नए प्रोजेक्ट को लेकर GMDA के CEO PC मीना का कहना है कि,”नए STP का निर्माण GMDA द्वारा किया जाएगा। नया STP 2024 के अंत तक तैयार हो जाएगा।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here