Faridabad के लोगों को जल्द मिलेगा पार्किंग की समस्या से निजात, यहां जानें कैसे

0
586
 Faridabad के लोगों को जल्द मिलेगा पार्किंग की समस्या से निजात, यहां जानें कैसे

Faridabad के लोगों की बहुत जल्द पार्किंग की समस्या दूर होने वाली है, क्योंकि शहर में पहली स्मॉर्ट पार्किंग खुलने वाली है। बता दें कि इस स्मार्ट पार्किंग को स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा ओल्ड फरीदाबाद की सब्जी मंडी में पोने एक एकड़ की जमीन पर बनाया जा रहा हैं। जिसका काम लगभग पूरा हो चुका है, अब बस काम पूरा होते ही इसे लोगो के लिए खोल दिया जाएगा।

Faridabad के लोगों को जल्द मिलेगा पार्किंग की समस्या से निजात, यहां जानें कैसे

इस स्मार्ट पार्किंग के खुल जाने के बाद से शहरवासियो की वाहन पार्क करनें की समस्या दूर हो जाएगी, क्योंकि फिलहाल स्मार्ट सिटी में पार्किंग एक बड़ी समस्या हैं। इस स्मार्ट पार्किंग को 10 करोड़ रूपए की लागत से बनाया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि, फिलहाल ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट, NIT 1,2,3,5 सराय ख्वाजा मार्केट, सेक्टर 12, सेक्टर 16 सहित अनेक सड़कों पर अवैध रूप से पार्किंग होती हैं।

Faridabad के लोगों को जल्द मिलेगा पार्किंग की समस्या से निजात, यहां जानें कैसे

पार्किंग माफिया सड़कों पर पार्किंग करवा कर पैसे वसूलते है। वहीं लोगों का ओल्ड फरीदाबाद की मार्केट में आना जाना मुश्किल हो रहा हैं, क्योंकि यहां की सड़कों पर वर्षों से रेहड़ी वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। लोगों को पार्किंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए ही शहर में स्मार्ट पार्किंग बनाई जा रही हैं, यह पार्किंग पूरी तरह से हाईटेक पार्किंग होगी। इस पार्किंग एक मोबाइल एप बनाया जाएगा, जिससे आप पता लगा सकते हैं कि किस लोकेशन में आपको अपनी कार पार्क करनी है।

बता दें कि इस पार्किंग को चार मंजिला बनाया जा रहा हैं, इसमें एक साथ 250 कार पार्क हो सकती हैं। इस स्मार्ट पार्किंग के साथ ही एक मॉल भी बनाया जा रहा है, ताकि लोग शॉपिंग भी कर सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here