नया साल शुरू हो चुका है, लेकिन शहर की जनता को अभी तक पुरानी समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। दरअसल अभी तक शहरवासियों को कूड़े के ढेर की समस्या से निजात नहीं मिला है। अभी भी शहर की सड़कों पर कूड़े के ढेर जमा हो रखें है। क्योंकि शहर का कूड़ा बंधवाडी प्लांट तक नहीं पहुंच रहा है, जिस वज़ह से शहर में ही जगह जगह कूड़े के ढेर जमा हो गए है।
बता दें कि इस वक्त सेक्टर 21A, सेक्टर 62, सेक्टर 70, सेक्टर 62 और इस्माइलपुर- पल्ला आदि जगहों के कूड़ा केंद्र में कूड़े के ढेर लगे हुए है। जिनमें से गंदी बदबू आती है, जिस वज़ह से वहां पर रहने वाले लोगों को काफ़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
इतना ही नहीं एक तरफ़ जहां कूड़े का ढेर जमा है, वहीं दूसरी ओर जनता इस कूड़े में आग लगा देती है। जिस वज़ह से शहर का वायु प्रदूषण बढ़ जाता है। वैसे इन कूड़े के ढेर का कारण नगर निगम और ईको ग्रीन कंपनी है, कभी तो निगम साफ़ सफ़ाई पर ध्यान नहीं देता और कभी कंपनी के कर्मचारी हड़ताल पर चले जाते है। जिस वज़ह से कूड़ा वहीं पड़ा रहता है। कूड़े की वज़ह से ही वहा पर आवारा पशु घूमते रहते है। जो अक्सर हादसों का कारण बनते है।