Faridabad वासियों की इस हरकत से शर्मशार हुआ प्रशासन, यहां जानें क्या है वो हरकत

0
533
 Faridabad वासियों की इस हरकत से शर्मशार हुआ प्रशासन, यहां जानें क्या है वो हरकत

जनता की सुख सुविधा के लिए प्रशासन ने कई कार्य किए हुए है, लेकिन कभी कभी कुछ लोग ऐसे काम कर देते हैं कि प्रशासन और जनता, दोनों ही उनकी हरकतों से शर्मिन्दा हो जाते है। दरअसल कुछ समय पहले शहर को साफ़ सुथरा बनाने के लिए जगह जगह कूड़ेदान लगाए थे, लेकिन अब वो कूड़ेदान गायब हो गए है। जोकि एक चिंता का विषय बना हुआ है।

Faridabad वासियों की इस हरकत से शर्मशार हुआ प्रशासन, यहां जानें क्या है वो हरकत

बता दें कि ये कूड़ेदान शहर में से जब हटाए गए थे जब शहर में सफ़ाई अभियान चलाया गया था। क्योंकि उस समय इन कूड़ेदानो को हटाकर कूड़ा केंद्र बनाए गए थे। लेकिन अब एक बार फ़िर से नगर निगम ने इन कूड़ेदानों को लगाने की सुध ली है, क्योंकि कूड़ा केंद्र शहर में कागार साबित नहीं हो रहे है। पर अब आलम यह है कि वह कूड़ेदान ही शहर में से गायब हो गए है।

Faridabad वासियों की इस हरकत से शर्मशार हुआ प्रशासन, यहां जानें क्या है वो हरकत

लेकिन अब देरी न करते हुए नगर निगम के सचिव जयदीप कुमार ने स्वास्थ्य अधिकारी और स्वच्छ भारत मिशन के कार्यकारी अभियंता को कूड़ेदान डुंडने के आदेश दे दिए है। साथ ही उनको आदेश दिए है कि यदि कूड़ेदान नहीं मिलते है तो तुरंत के तुरंत मामला दर्ज कराए।

इस बारे में और जानकारी देते हुए नगर निगम के कार्यकारी अभियंता पदम भूषण ने बताया है कि,”जब से मैं इस पद पर आया हूं, लोहे के कूड़ेदान नहीं देखे हैं। मुझे तो इस बारे में कोई जानकारी नहीं हैं कि ये लोहे के कूड़ेदान कहां पर हैं। इस बारे में, मैं कुछ नहीं बता सकता।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here