सर्दियां शुरू हुए 2 महीने हो चुके है, लेकिन अब कुछ दिनों से शहर में कोहरा छाने लगा है। जिस वज़ह से शहर में सर्दियां और ज्यादा बढ़ गई है। पर एक तरफ़ जहां सर्दी बढ़ी है वहीं दूसरी ओर शहर की जनता के लिए मौत का खतरा भी बढ़ गया है। क्योंकि शहर के आधे से ज्यादा नाले खुले हुए है, साथ ही शहर की सड़को पर लाइटें भी नहीं है।
जिस वज़ह से रात के समय में और कोहरे में घटना होने का खतरा बढ़ जाता है। क्योंकि व्यक्ति को सामने कुछ दिखाईं नहीं देता है, जिससे वह नाले में गिर जाते है।
बता दें कि इस वक्त बल्लभगढ़ के सिटी पार्क का नाला, AC नगर का नाला, BK चौक से NH1 का नाला, पर्वतीय कॉलोनी का नाला, डबुआ कॉलोनी का नाला, एयरफोर्स रोड का नाला, चिमनीबाई धर्मशाला से तिकोना पार्क तक नाला,NH2 से हार्डवेयर चौक और औद्योगिक क्षेत्र का नाला खुला हुआ है। इसी के साथ बता दें कि ये नाले शहर के बड़े नाले है।
ऐसे में आपसे गुज़ारिश है कि इन रास्तों से गुजरते वक्त अपना पूरा ध्यान रखे और जितना हो सकें दिन के समय में और साफ दिन में सफ़र करे। साथ ही अपने वाहनों की लाइट भी ठीक रखें।