नगर निगम Faridabad के गांव में करेगा ये काम, सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगा फ़ायदा

0
486
 नगर निगम Faridabad के गांव में करेगा ये काम, सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगा फ़ायदा

जब से Faridabad के गांव नगर निगम में शामिल हुए हैं, जब से ही गांव में लगातार विकास कार्य हो रहे है। जिस वज़ह से ग्रामीणों को शहर जैसी सुविधा गांव में ही मिलने लगीं है। जैसे अब जल्द ही ग्रामीणों को नई चौपालों की सुविधा मिलने वाली है। दरअसल निगम फ़रीदाबाद के 5 गांव में नई चौपाल का निर्माण कराने वाला है।

नगर निगम Faridabad के गांव में करेगा ये काम, सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगा फ़ायदा

इसके लिए निगम ने योजना तैयार करके, तीन गांव की चौपालों की कायाकलप के लिए निविदा भी जारी कर दी है। बता दें कि इन तीन गांव में नवादा, मच्छगर और मुजेडी शामिल है। वैसे इन गांव में चौपाल बनाने के अलावा निगम टीकावली गांव में 42.64 लाख रुपए खर्च करके एक बारात घर भी बनाने वाला है। इसी के साथ बता दें कि निगम शहर के और 30 गांव में भी जल्द ही चौपाल बनाएगा, इसके लिए वह योजना भी तैयार कर रहा है।

नगर निगम Faridabad के गांव में करेगा ये काम, सैकड़ों ग्रामीणों को मिलेगा फ़ायदा

इस बात की और जानकारी देते हुए नगर निगम के अधीक्षण अभियंता ओमवीर ने बताया कि,”नगर निगम के गांवों की चौपालों का जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण किया जाएगा, ताकि गांव के बुजुर्गों को फिर से चौपाल पर बैठने की आदत बनी रहे और अपनी संस्कृति से जुड़े रहे।”

जानकारी के लिए बता दें कि साल 1994 में नगर निगम का गठन किया गया था। तब से लेकर अब तक निगम में कई गांव शामिल हुए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here