सर्दी और AIR POLLUTION का फ़रीदाबाद की जनता पर सितम जारी, 300 के पार पहुंचा AQI

0
448
 सर्दी और AIR POLLUTION का फ़रीदाबाद की जनता पर सितम जारी, 300 के पार पहुंचा AQI

इन दिनों ठंड और AIR POLLUTION फरीदाबाद की जनता के लिए मुसीबत बन चुका है। क्योंकि सुबह-शाम जनता को कोहरे का सितम सहना पड़ता है और दिन में AIR POLLUTION का। शहर का AQI स्तर इतना बढ़ गया है कि जनता घर के बाहर ठीक ढंग से सांस भी नहीं ले सकती है। वैसे 11 जनवरी तक शहर में कोल्ड डे ही रहेगा।

सर्दी और AIR POLLUTION का फ़रीदाबाद की जनता पर सितम जारी, 300 के पार पहुंचा AQI

इस बढ़ते हुए AQI की मुख्य वज़ह सड़कों पर लगने वाला जाम है। क्योंकि कुछ दिनों से मरम्मत कार्य के चलते सड़को पर जाम ज्यादा लग रहा है। जाम के साथ साथ सड़कों पर धूल भी उड़ रही है। बता दें कि बीते दिन NIT का AQI स्तर 352 रहा, जोकि बेहद खराब है। इसी के साथ बता दें कि ठंडे मौसम और बढ़ते हुए AQI के चलते BK अस्पताल में रोजाना 100 से अधिक मरीज सांस स्बंधित बीमारी के ईलाज के लिए आ रहे है।

सर्दी और AIR POLLUTION का फ़रीदाबाद की जनता पर सितम जारी, 300 के पार पहुंचा AQI

इस ठंड को लेकर मौसम वैज्ञानिक मेहश पहलावत का कहना है कि,”स्मार्ट सिटी में जगह-जगह जाम लगने से भी प्रदूषण स्तर में इजाफा हो रहा है। हवा करीब पांच किलोमीटर की रफ्तार से चल रही है। साथ ही उसमें नमी की मात्रा 80 फीसदी से अधिक रह रही है। ऐसे में वाहनों से निकलने वाली धुआं और धूल वायुमंडल में घुल रहे है। शहर के चौराहों पर वाहनों के इंजन के बंद नहीं होने से भी दिक्कतें बढ़ रही है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here