Haryana के एक किसान ने की अनोखी खेती, फ़सल देख के हैरान हुए लोग

0
548
 Haryana के एक किसान ने की अनोखी खेती, फ़सल देख के हैरान हुए लोग

आए दिन हम अलग अलग तरह की खबरें पढ़ते है, ताकि हमारा ज्ञान बढ़े। लेकिन कुछ खबरें ऐसी भी होती है, जिनको पढ़ने से न सिर्फ हमारा ज्ञान बढ़ता है, बल्कि हम हैरान भी हो जाते है। दरअसल अभी हाल ही में हरियाणा के चरखी दादरी जिले के रानीला बास गांव के खेत में से एक ऐसी ख़बर सामने आई है,जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे।

Haryana के एक किसान ने की अनोखी खेती, फ़सल देख के हैरान हुए लोग

दरअसल आलू के पौधे में से टमाटर उगे है, हा अपनें बिलकुल सही पढ़ा। आलू के पौधे में ऊपर टमाटर लगे हैं और नीचे आलू। इस अनोखी पैदावार को देखने के बाद से सभी हैरान हो गए है। आस पास के क्षेत्र में यह ख़बर चर्चा का विषय बना हुआ है।

इस बारे में और जानकारी देते हुए किसान ओमकार ने बताया कि,”उन्होंने कुछ महीने पहले आधा एकड़ ज़मीन पर आलू की फसल उगाई थी, फसल जब लगभग तैयार हो गई तो ठंड की वज़ह से आलू के पौधों की पत्तियां जलने लगी। जिसके बाद उसने आलू निकाले, आलू निकालने के बाद उसने देखा कि पौधे के ऊपरी भाग पर टमाटर उगे हुए देखे। जिसके बाद वह चौंक गए।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”उसने मोरवाला के रहने वाले एक व्यक्ति से आलू का बीज लेकर अपने खेत में लगाया था, जो उन्होंने U.P से मगाया था।”

Haryana के एक किसान ने की अनोखी खेती, फ़सल देख के हैरान हुए लोग

इस पर और जानकारी देते हुए कृषि विशेषज्ञ डॉ. चंद्रभान श्योराण ने बताया कि,”यह टमाटर नहीं बल्कि पोमेटो है, इसका आकार और स्वाद बिल्कुल टमाटर जैसा होता है। दूसरे शब्दों में कहें तो यह टमाटर की एक किस्म है, कई बार टमाटर के बीज आलू के साथ बच जाते हैं। ऐसे में उन्हें आलू से पोषण मिलता है, तना केवल आलू का है, जबकि ऊपर का फल टमाटर का है।”

जानकारी के लिए बता दें कि यह कोई चमत्कार नहीं है, इससे पहले साल 2010 में भिवानी के जुई इलाके में भी ऐसा हो चुका है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here