Haryana के इस मकान की कहानी सुनकर आप भी जाएंगे चौंक, ज़रूर पढ़ें एक बार

0
663
 Haryana के इस मकान की कहानी सुनकर आप भी जाएंगे चौंक, ज़रूर पढ़ें एक बार

ईट, लकड़ी, मिट्टी आदि से बने अनोखे घरों के बारे में तो आपने खूब सुना होगा, लेकिन आज हम आपको हरियाणा के एक ऐसे अनोखे घर के बारे में बताएंगे जिसके बारे में शायद ही आपने पहले कभी सुना होगा। दरअसल यह घर 2 राज्यों के बॉर्डर पर बना हुआ है, इस घर के कमरे हरियाणा और आंगन राजस्थान में है।

Haryana के इस मकान की कहानी सुनकर आप भी जाएंगे चौंक, ज़रूर पढ़ें एक बार

बता दें कि यह घर हरियाणा के रेवाड़ी ज़िले और राजस्थान के अलवर ज़िले की सीमा पर है, इस घर में 2 भाई रहते है। इन दोनो भाइयों में से एक भाई हरियाणा और एक भाई राजस्थान का सदस्य है। इसी के साथ बता दें कि चाचा हरियाणा में पार्षद रह चुके है और भतीजा वर्तमान में राजस्थान में पार्षद हैं। इस परिवार से बातचीत करने पर उन्होंने बताया कि अब उन्हें दो राज्यों के बीच में रहने की आदत हो गई है। उनके घर में दोनो राज्यों का बिजली कनेक्शन और राजस्थान का पानी कनेक्शन है।

Haryana के इस मकान की कहानी सुनकर आप भी जाएंगे चौंक, ज़रूर पढ़ें एक बार

जानकारी के लिए बता दें कि साल 1960 में चौधरी टेकराम दायमा ने इस मकान में आकर बसे थे। लेकीन उनके जाने के बाद, अब उनके बेटे कृष्ण और ईश्वर दायमा अपने परिवार के साथ यहां बड़े ही प्रेम से रहते है। इसी के साथ बता दें कि ईश्वर दायमा के सारे सरकारी दस्तावेज़ राजस्थान के हैं और उनके भाई कृष्ण के सभी दस्तावेज़ हरियाणा के है।

Haryana के इस मकान की कहानी सुनकर आप भी जाएंगे चौंक, ज़रूर पढ़ें एक बार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here