हरियाणा में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है, लेकिन पिछले 1 महीनों से, हरियाणा में मृत्यु दर में कमी आई है।स्वास्थ्य विभाग के जानकारी के अनुसार, जून में 216 मौत थी, लेकिन जुलाई में 19 दिनों में केवल 123 मौतें ही दर्ज की गई है जो मृत्यु दर में कमी को दर्शाता है।
कोरोना वायरस से हरियाणा में पहली मौत 6 अप्रैल को हुई थी, जो 30 जून तक बढ़कर 236 हो गई।ताजा आंकड़ों के अनुसार, रविवार तक कोरोना वायरस से 344 लोगों की मौत हुई है, जिसमें से 251 पुरुष और 93 महिलाएं हैं, तथा हरियाणा में अभी 5885 कुल सक्रिय मामले हैं और मृत्यु दर 1% से कम है।
कोरोना वायरस के दस्तक देने के बाद जून के पहले हफ्ते में हरियाणा में 7 मौत हुई थी, दूसरे हफ्ते में 69 मौत हुई थी तीसरे में 80 जबकि चौथे में 75 मौत दर्ज की गई थी,लेकिन जुलाई में मृतकों की संख्या में कमी आने लगी।
पहले सप्ताह में 33 लोगों की मृत्यु हुई दूसरे सप्ताह में 25 और तीसरे सप्ताह 36 मौत दर्ज की गई है, जो मृत्यु दर में कमी के आंकड़े को दर्शाता है।
हरियाणा में कोरोना वायरस के नोडल अधिकारी ध्रुव चौधरी ने कहा है की, वे सुनिश्चित करने के लिए आंकड़ों का विश्लेषण कर रहे हैं, मौत को रोकने के लिए पर्याप्त कदम उठाए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि जुलाई में मृतकों की संख्या में गिरावट आई है तथा हम मामलों की निगरानी कर रहे है।
जुलाई में आई मृतकों के आंकड़ों से पता चलता है कि मृत्यु दर में कमी हुई है, लेकिन गंभीर मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। हरियाणा में 1 जून तक केवल 12 गंभीर रोग रोगी थे, जो जुलाई में बढ़कर 63 हो गया,तथा रविवार को मृतकों की मृतकों की संख्या बढ़कर 74 हो गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी बिरेंद्र यादव ने कहा है कि , गांव के बजाय शहरी इलाकों में ज्यादा मामले आए हैं, तथा हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि, धीरे-धीरे मृत्यु दर में कमी हो और गंभीर मरीजों की संख्या में भी कमी आए।
Written by – Ankit Kunwar
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…