Faridabad की इस जाबाज़ खिलाड़ी का भारतीय टीम में हुआ चयन, पीवी सिंधु के साथ खेलेंगी एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

0
537
 Faridabad की इस जाबाज़ खिलाड़ी का भारतीय टीम में हुआ चयन, पीवी सिंधु के साथ खेलेंगी एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

शहर की बेटी अनमोल इन दिनों अपनी मेहनत और सच्ची लगन से अपने जिले नाम रोशन करके, खूब तरक्की कर रही है। स्टेट लेवल की बैडमिंटन चैंपियनशिप जीतने के बाद अब अनमोल पीवी सिंधु के साथ एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप में भाग लेने वाली है, क्योंकि उनका चयन भारतीय टीम में हुआ है।

बता दें कि वह शहर की पहली खिलाड़ी है, जो एशियन गेम में हिस्सा लेंगी। इसी के साथ बता दें कि यह चैंपियनशिप 13 से 18 फ़रवरी तक मलेशिया में आयोजित होने वाली है। वैसे उनके भारतीय टीम में शामिल होने के बाद से घर और शहर में बड़ा ही खुशी का माहौल है। इस अवसर पर अनमोल को जिला बैडमिंटन संघ के प्रधान डॉ. अमित भल्ला, महा सचिव संजय सपरा ने बधाई दी है।

Faridabad की इस जाबाज़ खिलाड़ी का भारतीय टीम में हुआ चयन, पीवी सिंधु के साथ खेलेंगी एशियन बैडमिंटन चैंपियनशिप

जानकारी के लिए बता दें कि अनमोल सेक्टर 16 की रहने वाली है, वह पांच साल की उम्र से खेल रही है। उनके बारे में और जानकारी देते हुए उनके पिता देवेंद्र खरब ने बताया कि,”अनमोल जब पांच वर्ष की थी तो उसे पार्क में घुमाने ले जाते थे। वहां अन्य बच्चों को स्केटिंग करते देख उसे भी इसका शौक चढ़ गया। छह साल की आयु में मुंबई में आयोजित स्कूल गेम में राष्ट्रीय स्तर पर खेल कर आई और देश प्रदेश में शहर का नाम रोशन किया।”

इसी के साथ उन्होंने बताया कि,”घर के पास ही पार्क में वह अपने दोस्तों के साथ रोजाना बैडमिंटन खेलते थे तों अनमोल भी बीच में आकर खड़ी हो जाती थी और साथ में खिलाने की जिद्द करती थी। ऐसे में एक दोस्त को उसके साथ खेलने की ड्यूटी लगाते थे। बेटी अनमोल को बैडमिंटन रैकेट पकड़ कर खेलते देखा तो उनकी पारखी नजरों ने यह पढ़ लिया वह कुछ बेहतर करेगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here