Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

0
666
 Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

एक बार फ़िर से शादियों का सीज़न शुरू होने वाले है, ऐसे में लड़कियों ने शादी की शॉपिंग करने के लिए अच्छी और सस्ती मार्केट देखना शुरू कर दिया होगा। क्योंकि शादियों में उन्हें सुंदर जो दिखना होता है, इसलिए आज हम आपको दिल्ली NCR की कुछ ऐसी मार्केट के बारे में बताएंगे जहां से आप सस्ती शॉपिंग कर सकते है। साथ ही ये मार्केट faridabad के भी बेहद पास है।

बता दें कि इन मार्केट में आपको टॉप ब्रांड, क्वालिटी और सबसे ट्रेंडी सामान आसानी से अच्छे दामों में मिल जाएंगे।साथ ही आपको शादियों के लिए डिजाइजनर लहंगा, साड़ी से मैचिंग ज्वेलरी आदि भी मिल जाएगी ।

ये हैं वो मार्केट:

चांदनी चौक

Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

दिल्ली के चांदनी चौक बाज़ार का नाम सबने ही सुना होगा। ये बाजार सिर्फ दिल्ली का ही नहीं बल्कि पुरे भारत का फैमस बाजार हैं। ये बाजार शादी की शॉपिंग के लिए ये बेस्ट है। यहां से आप लहंगे, साड़ी, कुर्ती, शेरवानी, पगड़ी और कोट पैंट हर सामान अच्छे और सस्ते रेट पर ले सकतें हैं।

खान मार्केट

Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

खान मार्केट दिल्ली के सबसे बड़े बाजारों में से एक जो अपने एक्सक्लुसिव क्वॉलिटी प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है। यहां पर आपको घर सजाने से लेकर त्योहार मनाने तक के सारे ज़रूरत के सामान यहां मिलते हैं।

जनपथ मार्केट

Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

जनपथ की मार्केट शादी की शॉपिंग के लिए सबसे बेहतर जगह हैं। शादी की शॉपिंग के लिए आपको इस से अच्छा कोई दूसरा बाज़ार नही मिल सकता है। यह मार्किट अपने सस्ते और अच्छे सामान के लिए दुनियाभर में फैमस है। फेस्टिवल सीज़न में तो यहां की रौनक और भीड़ दोनों दखने लायक होती हैं।

करोल बाग़

Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

इस मार्किट में आपको शादियों के लिए ज्वेलरी, कपड़े और कॉस्मेटिक्स सब कुछ सही रेट में मिल जाएगा। करोल बाग़ की मार्केट में शादियों की शॉपिंग के लिए खूब लोग आते हैं।

कनॉट प्लेस

Faridabad वासी इन मार्केटों से कर सकतें है शादियों के सीज़न के लिए शॉपिंग, location शहर के है बेहद पास

दिल्ली के बाजारों में अगर बजट और ब्रांड की बात की जाए तो कनॉट प्लेस की मार्किट से अच्छी कोई मार्किट नहीं है। यहां पर बजट और ब्रांड दोनों का ख्याल रखा जाता है। यहां से आप एक से बढ़कर एक ब्रांडेड जींस, टॉप, जैकेट, बैग ले सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here