अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

0
600
 अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

अगर आप इन सर्दियों की छुट्टियों में अपने दोस्तों और परिवार के साथ कहीं घूमने फिरने का प्लान बना रहे हैं, लेकिन आपकों कोई अच्छी जगह नहीं मिल रही हैं,तो आप चिंता मत कीजे क्योंकि आज हम आपके लिए ऐसी कुछ शानदार जगहों की लिस्ट लेकर आए हैं, जहां पर आप आराम से घूम कर सकते हैं।

मुरथल

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

मुरथल हरियाणा की फैमस जगहों में से एक है। यह जगह डिनर और ड्रिंक्स के लिए काफी फेमस है। यहा पर आप रात मे लस्सी के साथ पराठे का मजा ले सकते हैं। और अपने दोस्तो के साथ मजे कर सकते है।यह जगह faridabad से 81 किमी दूर है,यहां आते समय आप लॉन्ग ड्राइव का भी मजा ले सकते हैं। आप अपने दोस्तों के साथ यहां जा सकते हैं।

सुल्तानपुर नेशनल पार्क

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

अगर आप वीकेंड पर सारी भीड़ भाड़ से दूर हट कर प्रकृति का मज़ा उठाना चाहते है तो, सुल्तानपुर नेशनल पार्क आपके लिए एक अच्छा विकल्प है। यहां आप हर प्रकार के पक्षी देख सकते हैं, जो आपको एक अलग ही आनंद देंगे।

फारूख नगर किला

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

अगर आप ऐतिहासिक जगहों को देखने के शौकीन हैं तो आप फारूख नगर किला जा सकते हैं। यहां पर आपकों मुगल संरचना देखने को मिलेगे। बता दें कि इस किले का निर्माण फौजदार खान ने 1732 में करवाया था।

साइबर हब

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

अगर आपकों कैफे में जाकर खाना पीना और घूमना पसंद है तो, ये जगह आपके लिए एक दम परफेक्ट है। यहां पर आपकों बहुत से कैफे मिल जाएंगे, जहा पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ कुछ मस्ती भरे पल बीता सकते हैं।

किंगडम ऑफ ड्रीम्स

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

नाइटलाइफ का मज़ा लेने वाले लोगो के लिए किंगडम ऑफ ड्रीम के परफेक्ट जगह है। यहां पर आप अपने दोस्तों और परिवार के साथ आकर एक अलग ही नाइटलाइफ का मज़ा ले सकते हैं।

हेरिटेज ट्रांसपोर्ट इलस्ट्रेशन

अगर आप भी हैं घूमने फिरने के शौकिन लेकिन नहीं कर पा रहें हैं जगह डिसाइड, तो एक बार जरूर घूम के आए हरियाणा की इन फेमस जगहों पर

अगर आप पुरानी चीज़ों के बारे में जानने के शौकिन है तो ये जगह आपकों बहुत पसंद आने वाली है। यहां पर आपकों देखने के लिए पुरानी कार,ट्रक और बस सिस्टम मिल जाएगा। ट्रांसपोर्ट और ऑटोमोबाइल लवर्स के लिए यह जगह बहुत अच्छी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here