फरीदाबाद के जो लोग गलत बिजली के बिलों से परेशान है, ये ख़बर उनके लिए बड़े ही काम की है। क्योंकि अब आपको गलत बिजली के बिलों से निजात मिलने वाला हैं। दरअसल अब दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम ने गलत बिजली के बिलों के झंझट को खत्म करने के लिए शहर में स्मार्ट मीटर लगाने शुरु कर दिए हैं।
इन स्मार्ट मीटरो के लग जाने के बाद से गलत रीडिंग की दिक्कत ही नहीं आएगी। बता दें कि इस वक्त शहर में करीब साढ़े छ लाख बिजली उपभोक्ता हैं, जिसमें से पांच लाख उपभोक्ता घरेलू कनेक्शन वाले हैं और बाकि बचे हुए 1.5 लाख उपभोक्ता औद्योगिक कनेक्शन वाले हैं। बता दें कि दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम पहले चरण में NIT मंडल में 58 हज़ार स्मार्ट मीटर लगा चुका है। वैसे यहां पर 1 लाख 9 हज़ार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे।
इसी के साथ बता दें कि यहां पर मीटर लगाने के लिए DHBVN ओल्ड फरीदाबाद, बल्लभगढ़, और ग्रेटर फरीदाबाद मंडल में मीटर लगाने की योजना तैयार कर रहा है। वहीं अगर इन मीटरो की खासियत की बात करें तो इन मीटरो में आपको प्रीपेड और पोस्टपेड की सुविधा मिलेगी, इन मीटरो को आप अपने मोबाइल फोन के ज़रिए भी ऑपरेट कर सकते हैं।
जानकारी के लिए बता दें कि इन स्मार्ट मीटरों को लगाने की योजना साल 2019 में बनाई गई थी, लेकिन महामारी की वज़ह से इसे शुरू नहीं किया गया था। जिसके बाद साल 2023 में इसे दुबारा शुरु किया गया था।