फ़रीदाबाद शहर की ग्रीन बेल्ट में पेड़-पौधों की बजाए हो रहा है इस चीज़ का विकास, प्रशासन हैं बेपरवाह

0
565
 फ़रीदाबाद शहर की ग्रीन बेल्ट में पेड़-पौधों की बजाए हो रहा है इस चीज़ का विकास, प्रशासन हैं बेपरवाह

फरीदाबाद की हरियाली को बनाए रखने के लिए शहर के हर क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट के लिए सरकारी जगह छोड़ी गई हैं, ताकि उन ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधे विकसित किए जा सकें। लेकिन शहर की इन ग्रीन बेल्ट में पेड़ पौधों की जगह कुछ और ही विकसित हों रहा हैं।

दरअसल शहर की प्रत्येक ग्रीन बेल्ट में इस वक्त अवेध झुग्गी झोपड़ी बनी हुई हैं। इन झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले लोग इस सरकारी जगह के मालिक बन गए हैं। लेकिन हैरानी की बात ये है कि प्रशासन इसके खिलाफ़ कुछ करता ही नहीं है। ये लोग यहां सिर्फ़ रहते ही नहीं है बल्कि गैर कानूनी काम भी करते हैं, जैसे चोरी, लूटपाट, नशाखोरी, प्रदूषण फैलाना आदि।

फ़रीदाबाद शहर की ग्रीन बेल्ट में पेड़-पौधों की बजाए हो रहा है इस चीज़ का विकास, प्रशासन हैं बेपरवाह

बता दें कि ये लोग कबाड़ा बिनने का काम करते हैं, यह लोग सुबह 4 बजे से ही अपना काम शुरू कर देते हैं, यह पूरे शहर की गलियों में जा जाकर कूड़ा बिनते हैं। कूड़े बिनते समय यदि उन्हें घर से बाहर कोई मूल्यवान वस्तु मिल जाती है, तो वह उसे भी उठा कर अपने झोले में डाल देते हैं।

जानकारी के लिए बता दें कि ये लोग मुजेड़ी गांव, सेक्टर 10, बाईपास रोड, बड़खल के पहाड़ी क्षेत्र, नेहरू कॉलोनी, सेक्टर 25 आदि जगहों पर रह्ते है। लेकिन प्रशासन को इसकी कोई चिंता नहीं है कि शहर में क्या करें रहा हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here