फरीदाबाद, 16 जनवरी। शहर के प्रमुख उद्योगपति एवं फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के पूर्व प्रधान BR भाटिया को हरियाणा सरकार ने हरियाणा राज्य औद्योगिक एवं बुनियादी ढांचा विकास निगम लिमिटेड (HSIIDC) का स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है, जोकि फरीदाबाद के लिए बड़ी उपलब्धि है।

सी. दास ग्रुप के चेयरमैन BR भाटिया सामाजिक रूप से भी काफी सक्रिय रहते हैं और कई सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं। भाटिया ने मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल का विशेष धन्यवाद करते हुए कहा वे अपनी ओर से उद्योगों के हित के लिए काम करने का प्रयास करेंगे। उद्योगों के लिए हरियाणा सरकार की नीतियां उत्साहवर्धक रहीं हैं, वे उसे और आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे। फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन का प्रधान रहते हुए भाटिया ने उद्योगों व औद्योगिक क्षेत्र के विकास के लिए भी कई सुधारात्मक कदम उठाए थे। बता दें कि बीआर भाटिया फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) के भी सदस्य हैं।



