सर्दी में Faridabad की इन सड़कों पर सफ़र करने से पहले हो जाए सावधान, वर्ना हो सकती है मौत

0
534
 सर्दी में Faridabad की इन सड़कों पर सफ़र करने से पहले हो जाए सावधान, वर्ना हो सकती है मौत

एक तरफ़ जहां इस बढ़ती हुई सर्दी ने शहरवासियो की जान ले रखी, वहीं दूसरी ओर शहर की सड़के भी लोगो की जान ले रही है। क्योंकि कोहरे में ये सड़के एक दम जानलेवा हो गई है। दरअसल शहर की कई सड़को पर लाइटें नहीं है, बड़े-बड़े गड्ढे हैं, साथ ही डिवाइडर और बैरिकेडिंग पर रिफ्लेक्टर टेप नहीं है। जिस वजह से कोहरे के समय में इन सड़को पर सफ़र करना मौत को न्योता देने से कम नहीं है।

सर्दी में Faridabad की इन सड़कों पर सफ़र करने से पहले हो जाए सावधान, वर्ना हो सकती है मौत

बता दें कि 1 जनवरी से अब तक शहर में 11 एक्सीडेंट हो चुके है कोहरे की वजह से। इसी के साथ बता दें कि शहर की इन जानलेवा सड़कों में गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड, सूरजकुंड – पाली रोड, इस्माइलपुर पल्ला रोड, आगरा नहर रोड, बाइपास रोड, बाइपास- DLF रोड, बल्लभगढ़-सोहना रोड, मास्टर रोड, सेहतपुर-पल्ला रोड, सूरजकुंड – शूटिंग रेंज रोड, सेक्टर-18-16 स्मार्ट रोड, बाइपास-सेक्टर-18, ओल्ड फरीदाबाद रोड, नीलम-बीके चौक रोड, केएल मेहता रोड, नीलम-रेलवे रोड, सूरजकुंड-दिल्ली रोड, दिल्ली- आगरा हाईवे का एनएचपीसी चौराहा, मेवला महराजपुर चौराहा, हार्डवेयर रोड, सेक्टर-22 रोड और बल्लभगढ़-सोहना रोड शामिल है।

इसलिए आपसे गुज़ारिश है इन सड़कों पर सावधानी से सफ़र करने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here