आने वाली 2 फरवरी से फरीदाबाद का सबसे फैमस सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय क्राफ्ट मेले शुरु होने वाला है। ऐसे में मेले को देखने के इच्छुक लोगों के लिए हरियाणा रोड़वेज ने एक अनूठी पहल शुरू की हैं। अपनी इस अनूठी पहल के चलते रोड़वेज सुरजकुंड मेले के लिए 15 स्पेशल बसें चलाएगा। यह बसे सुबह के 7 बजे से रात के 9 बजे तक चार रूटों पर चलाई जाएंगी।
बता दें कि ये बसे हर 30 मिनट में अपने रूट से चलेगी। वैसे इन बसों के चलने से सभी इच्छुक लोग बिना किराए में ज्यादा पैसे खर्च किए मेला देखने आ सकते हैं। साथ ही इन बसों से लोगों का आना जाना भी सुगम हो जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन विभाग ने मंगलवार को बसो की समय सारिणी जारी कर दी है।
इस बात की और ज्यादा जानकारी देते हुए हरियाणा रोडवेज के महाप्रबंधक लेखराज ने बताया कि,”सूरजकुंड यात्रियों के मेले में आवागमन के लिए बसों की समय सारिणी जारी कर जिला, पर्यटन सहित रोडवेज अधिकारियों को भेज दी गई है। कुछ बदलाव हुआ तो आखिरी समय में किया जाएगा।”