Faridabad के इस शख्स ने राम मंदिर निर्माण में दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें पूरी ख़बर

0
571
 Faridabad के इस शख्स ने राम मंदिर निर्माण में दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें पूरी ख़बर

अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में देश के हजारों व्यक्ति ने अपना अहम योगदान दिया है। इन्हीं हजारों व्यक्तियों में से एक स्मार्ट सिटी फरीदाबाद के इंजीनियर संदीप है। उन्होंने राम मंदिर निर्माण में योगदान दिया है। अपने इस योगदान को संदीप श्री राम की कृपा मानते है, कि उन्हें यह सुनहरा अवसर मिला है।

Faridabad के इस शख्स ने राम मंदिर निर्माण में दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें पूरी ख़बर

बता दें कि संदीप ने 30 साल पुरानी पत्थर की भारी शिलाओं को केमिकल से साफ़ किया है, जिसके बाद से वह मंदिर निर्माण में प्रयोग की गई है। इसी के साथ बता दें कि इस काम को संदीप ने साल 2019 से लेकर साल 2021 तक किया है। वैसे इस दौरान उन पर काम की खूब भरमार रही है। उन्हें कई बड़े मन्दिरो की सफ़ाई का काम मिला।

Faridabad के इस शख्स ने राम मंदिर निर्माण में दिया अपना अहम योगदान, यहां जानें पूरी ख़बर

जानकारी के लिए बता दें कि मंदिर में प्रयोग की गई ये शिलाएं 30 साल पुरानी है, जोकि अयोध्या के विश्व हिंदू परिषद में रखी थी। काफ़ी सालो से यहां रखी होने की वजह से इनमे काई जम गई थी, लेकिन संदीप ने केमिकल की मदद से ये शिलाएं चमका दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here