Faridabad के इन सेक्टरों में बिजली की लाइन होंगी भूमिगत, निगम ने शुरू की तैयारियां

0
503
 Faridabad के इन सेक्टरों में बिजली की लाइन होंगी भूमिगत, निगम ने शुरू की तैयारियां

आंधी तूफान में बिजली के खंभे टूटने की वज़ह से शहर की बिजली कई दिनों तक गुल हो जाती है। जिस वज़ह से जनता को काफ़ी दिक्कत शहरी पड़ती है। लेकिन अब से ऐसा कुछ नहीं होगा, क्योंकि इस समस्या का समाधान नगर निगम ने ढूंढ लिया है। दरअसल नगर निगम बिजली की लाइनों को भूमिगत करने वाला है।

Faridabad के इन सेक्टरों में बिजली की लाइन होंगी भूमिगत, निगम ने शुरू की तैयारियां

बता दें कि फिलहाल निगम सेक्टर 27A और सेक्टर 31 की फीडरो लाइनो को भूमिगत करने वाला है। इसी के साथ बता दें कि इन दोनों सेक्टरों बिजली की सप्लाई 11KV फीडर द्वारा की जाती है। वैसे इस काम पर निगम पूरे 2 करोड़ 56 लाख 73 हज़ार 820 रुपए खर्च करने वाला है। इस काम को कराने के लिए निगम ने कंपनी के चयन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वैसे निगम इस काम को 15 फरवरी से शुरू कर देगा।

Faridabad के इन सेक्टरों में बिजली की लाइन होंगी भूमिगत, निगम ने शुरू की तैयारियां

जानकारी के लिए बता दें कि सेक्टर 31 एक रिहायशी इलाका है, वहीं सेक्टर 27A एक औद्योगिक क्षेत्र है जहां पर 250 से ज्यादा फैक्ट्रियां है। इस की और जानकारी देते हुए DHBVN के कार्यकारी अभियंता जितेंद्र कुमार ढुल ने बताया कि,”निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए दोनों फीडर लाइन को तीन महीने में भूमिगत कर लिया जाएगा। फरवरी से इन दोनों लाइनों को भूमिगत करने की योजना है।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here