2 फरवरी से शुरू होने वाले सूरजकुंड मेले की तैयारिया पर्यटन विभाग ने अभी से शुरू कर दी है। विभाग ने मेले के स्टॉल, चौपाल आदि की मरम्मत भी शुरू करा दी है। वैसे अबकी बार पर्यटकों को मेले में बहुत ही चीज़े अलग देखने को मिलेगी, क्योंकि हर साल की तरह इस साल भी मेले की थीम स्टेट, पार्टनर कंट्री बदली गई है। यानि कि अबकी बार पर्यटक नई स्टेट और कंट्री की संस्कृति को देखेंगे।
वैसे इन सब के अलावा अबकी बार पर्यटकों और दुकानदारों को मेले में बिजली की कटौती की समस्या से नहीं जूझना पड़ेगा। क्योंकि इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्रशासन, पर्यटन विभाग और बिजली विभाग ने एक योजना बनाई है। इस योजना के तहत दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम मेले में बिना कटौती के बिजली उपलब्ध कराने के लिए फीडर की मरम्मत करेगा। साथ ही दो बड़े ट्रांसफार्मर भी लगाएगा।
जानकारी के लिए बता दें कि विभाग ने पहले से ही सूरजकुंड मेला परिसर के लिए एक विशेष फीडर बनाया हुआ है। लेकिन अब विभाग एक फीडर और लगाएगा ताकि आपातकाल स्थिति में बिजली का लोड दूसरे फीडर पर डाला जा सके।