अभी हाल ही में Faridabad के थिस्टी बायोटेक संस्थान में अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन हुआ था, जिसके समापन समारोह में प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए थे। उनके अलावा उच्चतर शिक्षा विभाग के मंत्री मूलचंद शर्मा आदि भी वहा पर मौजूद रहे।
वैसे इस समापन समारोह के दौरान CM मनोहर लाल खट्टर ने एक घोषणा की है, कि जल्द ही गुरुग्राम और फ़रीदाबाद में 50 एकड़ जमीन पर साइंस सिटी का निर्माण किया जाएगा। अपनी इस घोषणा के दौरान CM लाल सीएम मनोहर लाल ने कहा कि,”विज्ञान आज से नहीं बल्कि आदिकाल से है।विज्ञान किसी एक देश का नहीं बल्कि पूरी दुनिया के लिए हैं। विज्ञान की कोई सीमा नहीं होती है बल्कि यह लगातार चलने वाली प्रक्रिया होती है। आज हरेक व्यक्ति को टेक्नोलॉजी का लाभ मिल रहा है जो विज्ञान की देन है।”
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,” विश्व का सबसे बड़ा नोबेल पुरस्कार हमारे देश के 12 वैज्ञानिकों को मिल चुका है। आज ड्रोन टेक्नोलॉजी से खाद का छिड़काव करना आसान हो गया है। डिजिटल वर्चुअल सिस्टम, उर्जा और स्वास्थ्य, पर्यावरण उद्योग व कृषि क्षेत्र में विज्ञान के बहुत बड़े उपयोग ने चीजों को आसान बना दिया है।”
बता दें कि देश के वैज्ञानिकों ने देश के विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है। अब वो योगदान चाहे चांद पर पहुंचने का हो या फिर महामारी के लिए वैक्सीन बनाने का। इसी के साथ बता दें कि इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का आयोजन 17 से 20 जनवरी तक हुआ था। इसमें विज्ञान को आसान भाषा में समझाया गया है।
ओम योग संस्थान ट्रस्ट, ओ३म् शिक्षा संस्कार सीनियर सेकेण्डरी स्कूल पाली , फ़रीदाबाद, हरियाणा, भारत…
ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फरीदाबाद में आयोजित वार्षिक तकनीकी-सांस्कृतिक-खेल उत्सव, एचिस्टा 2K24 का दूसरा दिन…
एचिस्टा 2K24 का भव्य समापन ऐशलॉन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में हुआ, जो तीन दिनों की…
फरीदाबाद के ऐशलॉन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में तीन दिवसीय "ECHIESTA 2K24" का आज उद्घाटन हुआ।…
बल्लबगढ़ स्थित सेक्टर-66 आईएमटी फरीदाबाद में लगभग 80 एकड़ में होने वाली पांच दिवसीय शिव…
विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु दृढ़ संकल्प को मन,वचन व कर्म से निभाते हुए विभिन्न…